हनुमान चालीसा भेंटकर सनातन धर्म में कराई वापसी, विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा की गई सराहनीय पहल
हनुमान चालीसा भेंटकर सनातन धर्म में कराई वापसी विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा की गई सराहनीय पहल तहसील मोतीपुर क्षेत्र के विभिन्न गांव में ईसाई मिशनरिया सक्रियता के साथ अपनी पैठ बनाने की कोशिश रही हैं। जिसे नाकाम करने के लिए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने भी सक्रियता बढ़ा दी है। क्षेत्र में एक व्यक्ति ने बाइबल पुस्तक का पाठ कर प्रार्थना सभा शुरू कर दी। इसकी जानकारी होने पर उसे समझाकर हनुमान चालीसा का पाठ कराया गया। प्रसाद वितरित कर घर वापसी कराई गई। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के विभाग उपाध्यक्ष संदीप सिंह ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर ईसाई मिशनरियों की सक्रियता की सूचना कार्यकर्ताओं के द्वारा प्राप्त हुई । सूचना पर हरिनारायण पुत्र रामनाथ निवासी पिपरा गौढी़ के घर पहुंच कर जानकारी ली गई तो पता चला कि किसी के बहकावे में आकर वह और उनके साथ कई अन्य लोग सनातन धर्म में अपनी आस्था ना रखकर अन्य धर्म की धार्मिक बाइबिल पुस्तकें पढ़कर प्रार्थना सभा आयोजित करते हैं। जिस पर उन्हें समझाया बुझाया गया और अपने सनातन संस्कृति धर्म के बारे में बताया गया। जिस पर उन्होंने भूल स्वीकार करते हु...