Bahraich: बरेली में पानी से भरी खाई में पलटी कार, लापता बेटे को लेकर लौट रहे पिता की मौत, कई लोग घायल
Bahraich: पानी से भरी खाई
में पलटी कार, लापता बेटे को लेकर लौट रहे पिता की मौत, कई लोग घायल
बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह बीसलपुर मार्ग पर टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर खंती में पलट गई। इससे लखीमपुर खीरी निवासी व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए।
पानी से भरी खाई में पलटी कार
बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह लखीमपुर खीरी जा रही कार नवदिया झादा चौराहे के पास टायर फटने से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पानी से भरी खंती में पलट गई। हादसे में कार सवार उमाशंकर मौर्य की मौत हो गई। वह अपने लापता बेटे को लेकर मुजफ्फरनगर से लौट रहे थे। ड्राइवर समेत छह लोग घायल हो गए।
बहराइच जिले के थाना सुजौली के गांव रामपुर रेतिया निवासी उमाशंकर मौर्य (65) खेती करते थे। कई दिन पहले उनका बेटा मान सिंह नाराज होकर घर से कहीं चला गया था। तलाश के बाद उन्हें पता चला कि उनका बेटा मुजफ्फरनगर में है। बृहस्पतिवार रात वह गांव के ही चालक शांति यादव के साथ बोलेरो कार से बेटे लालू मौर्य, मनोज, लाल सिंह और दामाद अक्षय के साथ बहराइच से बेटे मान सिंह को लेने मुजफ्फरनगर के लिए निकले थे। शुक्रवार रात यह सभी लोग मान सिंह को लेकर लखीमपुर खीरी जा रहे थे।
शनिवार सुबह उनकी गाड़ी बरेली में नेशनल हाइवे पर नवदिया झादा चौराहे पर पहुंची कि अचानक गाड़ी का पीछे का टायर फट गया। इससे गाड़ी अनियंत्रित होकर रोड किनारे खाई में पलट गई। इससे उमाशंकर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाकी छह लोग घायल हो गए। इंस्पेक्टर आदेश कुमार ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिवार को सौंप दिया गया है।
Comments
Post a Comment