Skip to main content

द जंगल वाइस' काव्य गोष्ठी में गूंजा पर्यावरण संरक्षण का संदेश। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन तहसील कार्यालय पर आयोजित हुआ कार्यक्रम।

 'द जंगल वाइस' काव्य गोष्ठी में गूंजा पर्यावरण संरक्षण का संदेश।



श्रमजीवी पत्रकार यूनियन तहसील कार्यालय पर आयोजित हुआ कार्यक्रम।



बीडीओ मिहींपुरवा विनोद कुमार यादव रहे मुख्य अतिथि।अध्यक्षता वरिष्ठ कवि गुलशन पाठक ने की।




     



श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की ओर से कस्बा मिहींपुरवा स्थित कार्यालय में गुरुवार को एक दिवसीय 'द जंगल वाइस काव्य गोष्ठी' का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले भर से आए कवियों और शायरों ने पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक समरसता और मोहब्बत को लेकर रचनाएँ पेश कीं।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी मिहींपुरवा विनोद कुमार यादव रहे।  पर्यावरणीय चैनल 'द जंगल वाइस' के चैनल प्रमुख एम. रशीद ने मुख्य अतिथि को बुके और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। 

कवि सम्मेलन की शुरुआत नात और वीणावादन से हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता गुलशन पाठक ने तथा संचालन शायर राशिद राही ने किया।

 इस मौके पर मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी विनोद कुमार यादव ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हेतु जनजागरूकता लाने के लिए काव्य गोष्ठी जैसा आयोजन एक सराहनीय और प्रेरणादायक पहल है। 

कवि सम्मेलन में बहराइच से आए शायरमोमिन बरकाती ने पढ़ा कि “मैं नफरत को मिटाना चाहता हूं, मोहब्बत को बढ़ाना चाहता हूं।”

हास्य कवि डॉ. अनिल बौझड़ की हास्य रचना “हिंदू हुई कै दिहिस बधाई ईद और रमजान कै...” पर श्रोताओं ने खूब ठहाके लगाए।

राशिद राही ने पढ़ा—“मोहब्बत करने वालों से मोहब्बत मैं भी करता हूं।”

तमन्ना जाफरी की रचना कि “हमारे मुल्क का दामन भरा रहना जरूरी है।” को सराहना मिली।

कवि सुनील कुमार ने भौतिकता पर कटाक्ष करते हुए पढ़ा “भौतिकता की अंधी दौड़ में क्या से क्या हो गए?”

अवधी शेरों में नदीम रिजवी ने पढ़ा कि “चाही इज्जत देश मा अब्बै पढ़ो...”

शायर एम. राशिद ने पर्यावरण और परिंदों की पीड़ा को बयां करते हुए कहा कि “ तेरे आंगन में आना चाहते हैं, परिंदे भी आब-ओ-दाना चाहते हैं।”

गोष्ठी के अध्यक्ष कवि गुलशन पाठक की रचना “समझ में आ जाएगी सारी दुनिया, कभी किताबें वफ़ा खोल कर तो देखो।” ने श्रोताओं को भावुक कर दिया।

काव्य गोष्ठी के समापनपर जनपद के वरिष्ठ कवि गुलशन पाठक, तमन्ना ज़ाफ़री, अनिल बोझण, नदीम रिज़वी, राशिद राही के साथ भाजपा नगर उपाध्यक्ष एवं बज़म ए नूर कमेटि के अध्यक्ष जावेद जाफरी को खंड विकास अधिकारी के हाथों प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर सर्वोदय इंटर कॉलेज के प्राचार्य मनोज कुमार यादव, पत्रकार एम. रशीद, शिक्षक मोहम्मद जमील कुरैशी, बलवंत सिंह, मोइनुद्दीन खान, सुनील दूबे, मामून रशीद, अनिल मौर्य, अजीत मौर्य, सुनील कुमार, अरबी, कामिल समेत काफ़ी संख्या में गणमान्य नागरिक और श्रोता मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

Bahraich news : पैर फिसलने से नहर में डूबी बालिका,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

 बहराइच जिले के  कोतवाली नानपारा अंतर्गत ग्राम पंचायत भोपतपुर बेलवा गांव निवासी नाजमा (13) पुत्री रंजीत खां पिता मजदूरी करता है। शनिवार शाम को वह मवेशी चराने गई थी। गांव भोपतपुर बेलवा बसेहरी पुल के पास नहर है। प्यास लगने पर सरयू नहर की शाखा में पानी लेने किशोरी गई। तभी वह पैर फिसलने से नदी में डूब गई। रविवार सुबह किशोरी का शव मथुरा गांव के पास पुल के नीचे उतराता हुआ मिला। इसकी सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को दी। कोतवाली की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

bahraich news : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उप जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता संग्राम में शामिल सेनानियों के आश्रितों को किया सम्मानित

 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उप जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता संग्राम में शामिल सेनानियों के आश्रितों को किया सम्मानित   स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर उप जिलाधिकारी संजय कुमार ने स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी के आश्रितो को किया सम्मानित बहराइच जिले तहसील मोतीपुर में उप जिलाधिकारी संजय कुमार ने स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों को अंग वस्त्र और पुष्प माला पहना कर स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी के आश्रित स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी श्री शिवनारायण  तिवारी के पौत्र वेद प्रकाश तिवारी, जितेंद्र कुमार तिवारी, आशीष कुमार तिवारी उर्फ प्रीतू तिवारी,स्वतंत्रता सेनानी श्री जगन्नाथ तिवारी के पुत्र विपनेश तिवारी,हेमंत तिवारी, स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी श्री भगवानदीन गुप्ता के पौत्र संदीप कुमार गुप्ता,अखिलेश कुमार गुप्ता,स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी श्री रामचंद्र आजाद के पुत्र तपेश्वर मौर्य को सम्मानित किया

मिहींपुरवा की बालिका को मिला आई.आई.टी में प्रवेश,पहले ही प्रयास में पास की जेईई एडवांस परीक्षा

 मिहींपुरवा की बालिका को मिला आई.आई.टी में प्रवेश,पहले ही प्रयास में पास की जेईई एडवांस परीक्षा विधायक प्रतिनिधि संग मिहींपुरवा नगर अध्यक्ष ने बालिका के घर पहुंच दी शुभकामना। जंगल  समीप मिहींपुरवा कस्बे की नीतिशा मदेशिया ने रौशन किया क्षेत्र का नाम।     मिहींपुरवा/बहराइच थाना मोतीपुर अंर्तगत मिहींपुरवा नगर की एक बालिका ने जे.ई.ई (एडवांस) परीक्षा पास कर ली है। अब मिहींपुरवा की इस छात्रा को भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान में इंजीनियरिंग की बारीकियां सीखने का मौका मिलेगा।   जंगल के समीप मिहींपुरवा कस्बे के निवासी नीतिशा मदेशिया पुत्री इंद्र कुमार मदेशिया ने अपने पहले प्रयास में देश की जे.ई.ई जैसी बड़ी परीक्षा पास कर मिहींपुरवा का गौरव बढ़ाया है। अपनी सफलता से उत्साहित नीतिशा ने कहा कि मिहींपुरवा जैसे परिवेश में रहकर इतनी बड़ी परीक्षा पास करने से काफी उत्साहित हूं इसके लिये मैने 8 माह कोटा में रहकर तैयारी भी की थी अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता इंद्र कुमार मदेशिया, माता किरन देवी एवं गुरुजनो के साथ साथ विशेष रुप से अपने ताऊ लोगो को देती हूं।  छात्रा को ब...