Skip to main content

पश्चिमी यूपी से सीएम योगी करेंगे वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत, 35 करोड़ किया जाएगा पौधारोपण

 पश्चिमी यूपी से सीएम योगी करेंगे वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत, 35 करोड़ किया जाएगा पौधारोपण



उत्तर प्रदेश 


उत्तर प्रदेश की योगी सरकार 22 जुलाई को वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाने जा रही है। यूपी में इस बार 35 करोड़ वृक्षारोपण करने का लक्ष्य बनाया गया है। जिसको लेकर वन विभाग ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। बता दें कि वृक्षारोपण अभियान में 35 करोड़ पौधे दो चरणों में लगाए जाएंगे। पहला 22 जुलाई को वृक्षारोपण किया जाएगा। जिसका शुभारंभ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुज्जफरनगर और बिजनौर में पौधा रौपकर करेंगे। इस दिन पूरे प्रदेश में 30 करोड़ वृक्षारोपण किए जायेंगे। जिसमें पौधा लगाने के लिए प्रदेश के सभी मंत्री, सभी अधिकारी और आम जनमानस को शामिल किया गया है। इसके अलावा 15 अगस्त को 5 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे।


वन मंत्री डॉ अरुण कुमार सक्सेना ने बताया कि वृहद वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने के लिए वन विभाग ने तैयारियां और तेज कर दी हैं। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 22 जुलाई को मुजफ्फरनगर के शुक्रताल और बिजनौर में पौधारोपण करके इस अभियान की शुरुआत करेंगे। वहीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मथुरा में पौधारोपण करेंगी। उन्होंने आगे बताया कि इस बार सभी घरों में फलों के पौधे दिए जाएंगे जिसमें आम, नींबू, अनार, अंगूर, केला, जामुन, अमरूद के पौधे होंगे।




वन मंत्री ने आगे बताया कि इस अवसर पर वन विभाग के अलावा सभी सरकारी विभाग, नगर निगम, डिफेंस, रेलवे, समाज सेवी संस्थाओं से पेड़ लगाने को कहा गया है। इसके अलावा आम नागरिक और छात्र छात्राओं से भी ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की अपील की गई है। वन मंत्री ने बताया कि इस बार भी पौधों का वितरण क्यूआर कोड के माध्यम से किया जा रहा है। वहीं इस अभियान में वन विभाग सर्वाधिक 14 करोड़ पौधे और ग्राम्य विकास विभाग 12.59 करोड़ पौधे लगाएगा। इसके अलावा इस अभियान में कुल 26 विभाग शामिल होंगे।

Comments

Popular posts from this blog

Bahraich news : पैर फिसलने से नहर में डूबी बालिका,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

 बहराइच जिले के  कोतवाली नानपारा अंतर्गत ग्राम पंचायत भोपतपुर बेलवा गांव निवासी नाजमा (13) पुत्री रंजीत खां पिता मजदूरी करता है। शनिवार शाम को वह मवेशी चराने गई थी। गांव भोपतपुर बेलवा बसेहरी पुल के पास नहर है। प्यास लगने पर सरयू नहर की शाखा में पानी लेने किशोरी गई। तभी वह पैर फिसलने से नदी में डूब गई। रविवार सुबह किशोरी का शव मथुरा गांव के पास पुल के नीचे उतराता हुआ मिला। इसकी सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को दी। कोतवाली की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

bahraich news : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उप जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता संग्राम में शामिल सेनानियों के आश्रितों को किया सम्मानित

 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उप जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता संग्राम में शामिल सेनानियों के आश्रितों को किया सम्मानित   स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर उप जिलाधिकारी संजय कुमार ने स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी के आश्रितो को किया सम्मानित बहराइच जिले तहसील मोतीपुर में उप जिलाधिकारी संजय कुमार ने स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों को अंग वस्त्र और पुष्प माला पहना कर स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी के आश्रित स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी श्री शिवनारायण  तिवारी के पौत्र वेद प्रकाश तिवारी, जितेंद्र कुमार तिवारी, आशीष कुमार तिवारी उर्फ प्रीतू तिवारी,स्वतंत्रता सेनानी श्री जगन्नाथ तिवारी के पुत्र विपनेश तिवारी,हेमंत तिवारी, स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी श्री भगवानदीन गुप्ता के पौत्र संदीप कुमार गुप्ता,अखिलेश कुमार गुप्ता,स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी श्री रामचंद्र आजाद के पुत्र तपेश्वर मौर्य को सम्मानित किया

मिहींपुरवा की बालिका को मिला आई.आई.टी में प्रवेश,पहले ही प्रयास में पास की जेईई एडवांस परीक्षा

 मिहींपुरवा की बालिका को मिला आई.आई.टी में प्रवेश,पहले ही प्रयास में पास की जेईई एडवांस परीक्षा विधायक प्रतिनिधि संग मिहींपुरवा नगर अध्यक्ष ने बालिका के घर पहुंच दी शुभकामना। जंगल  समीप मिहींपुरवा कस्बे की नीतिशा मदेशिया ने रौशन किया क्षेत्र का नाम।     मिहींपुरवा/बहराइच थाना मोतीपुर अंर्तगत मिहींपुरवा नगर की एक बालिका ने जे.ई.ई (एडवांस) परीक्षा पास कर ली है। अब मिहींपुरवा की इस छात्रा को भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान में इंजीनियरिंग की बारीकियां सीखने का मौका मिलेगा।   जंगल के समीप मिहींपुरवा कस्बे के निवासी नीतिशा मदेशिया पुत्री इंद्र कुमार मदेशिया ने अपने पहले प्रयास में देश की जे.ई.ई जैसी बड़ी परीक्षा पास कर मिहींपुरवा का गौरव बढ़ाया है। अपनी सफलता से उत्साहित नीतिशा ने कहा कि मिहींपुरवा जैसे परिवेश में रहकर इतनी बड़ी परीक्षा पास करने से काफी उत्साहित हूं इसके लिये मैने 8 माह कोटा में रहकर तैयारी भी की थी अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता इंद्र कुमार मदेशिया, माता किरन देवी एवं गुरुजनो के साथ साथ विशेष रुप से अपने ताऊ लोगो को देती हूं।  छात्रा को ब...