खेत की रखवाली कर रही बुजुर्ग महिला पर जंगली जानवर ने किया हमला, बुजुर्ग महिला की हुई मौत
बहराइच लखीमपुर सीमा से सटी घाघरा नदी के धर्म पुर रेतिया का मामला
सूचना पर मौके पर पहुंचे धौहहरा रेंज के वन कर्मी
बहराइच जिले में लखीमपुर सीमा से सटे घाघरा नदी के पास धर्मपुर रेतिया गांव में रामकली पत्नी पुत्तू लाल पासवान अपने खेत की रखवाली कर रही थी इस दौरान उसके घर में अचानक अज्ञात जंगली जानवर घुस गया जिसने बुजुर्ग महिला पर हमला कर दिया जिसमें मौके पर ही बुजुर्ग महिला रामकली की मौत हो गई
स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर धौहहरा रेंज के वन कर्मी मौके पर पहुंचे वन कर्मियों के द्वारा मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है
वही इस दौरान क्षेत्रीय ग्रामीण सरवन, पूर्व प्रधान हरपाल,राजेंदर, परशुराम इत्यादि लोगो ने बताया की हमला बाघिन ने किया है ग्रामीणों ने बताया इससे पहले भी कई बार क्षेत्र में बाघिन अपने दो बच्चों के साथ देखी जा चुकी है जो कि नदी की कछार व गन्ने के खेतों में ही रहती है
इस दौरान क्षेत्रीय ग्रामीणों ने वन विभाग से सुरक्षा की गुहार लगाई है


Comments
Post a Comment