Bahraich news: घर के पास खेल रही दो बालिकाओं पर तेंदुए ने किया हमला लगातार हो रहे तेंदुए के हमले से दहशत में ग्रामीण
घर के पास खेल रही दो बालिकाओं पर तेंदुए ने किया हमला
लगातार हो रहे तेंदुए के हमले से दहशत में ग्रामीण
कतर्नियाघाट के धर्मापुर रेंज के जलिहा गांव का मामला,सूचना पाकर मौके पर पहुंचे वनकर्मी
बहराइच जिले के कतर्नियाघाट के धर्मापुर रेंज के जलिया गांव के पास घर के पास खेल रही दो मासूम सगी बहनों पर तेंदुए ने हमला कर दिया तेंदुए के हमले में बालिकाएं घायल हो गई आसपास के ग्रामीणों ने हांका लगाकर तेंदुए को भगाया
पूरा मामला धर्मपुर रेंज के जलिया (टपरा) गांव का है जहां पर सना उम्र 3 वर्ष समा उम्र 5 वर्ष पुत्री काले खां घर के पास खेल रहे थे इसी दौरान झाड़ियां के अंदर घात लगाकर बैठे तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया तेंदुए के हमले में दोनों सगी बहनें गंभीर रूप से घायल हो गई दोनों घायल बालिकाओं का प्राथमिक उपचार वन कर्मियों के द्वारा करवाया गया है। इससे पहले भी तेंदुए के हमले में जलिहा गांव में एक बालिका की मौत हो गई थी जबकि वन विभाग के द्वारा लगाए गए पिंजरे में एक मादा तेंदुआ कैद भी हुई थी एक बार फिर तेंदुए के हमले से ग्रामीण दहशत में है ग्राम प्रधान हरिश्चंद्र ने बताया कि मौके पर वन कर्मियों को सूचना दी गई थी मौके पर रेंजर और डिप्टी रेंजर ने पहुंचकर बालिकाओं का इलाज करवाया है और ग्रामीणों को तेंदुए के हमले के प्रति सजग किया है।
Comments
Post a Comment