Skip to main content

Bahraich news : व्हीलचेयर से वोट मत देने पहुंचे वृद्ध व्यक्तियों का पीठासीन अधिकारी ने किया माल्यार्पण बीमार, विकलांग व वृद्ध व्यक्तियों को मतदान कर्मियों ने वितरित किया फल व मिठाई

 व्हीलचेयर से वोट मत देने पहुंचे वृद्ध व्यक्तियों का पीठासीन अधिकारी ने किया माल्यार्पण


 बीमार, विकलांग व वृद्ध व्यक्तियों को मतदान कर्मियों ने वितरित किया फल व मिठाई



 विधानसभा पयागपुर के भाटीकुंडा गांव में मतदान को लेकर बुजुर्गों मे दिखा जबरदस्त उत्साह

  




 बहराइच


 देश में हो रहे लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण अंतर्गत कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र में मतदान को लेकर ग्रामीणों में काफ़ी उत्साह देखने को मिला।

 कैसरगंज लोकसभा चुनाव में बूथो पर चुनाव कराने पहुंचे मतदान कर्मियों की ओर से भी मतदाताओं का सम्मान किया गया।

 57 लोकसभा क्षेत्र कैसरगंज के पयागपुर विधानसभा के हुजूरपुर ब्लॉक के भाटीकुंडा गांव में बने बूथ पर विषम परिस्थितियों के बावजूद अपना मत देने पहुंचे बुजुर्ग , विकलांग एवं बीमार मतदाताओं को मतदान कर्मियों ने सम्मानित किया।

 भाटीकुंडा गांव के बूथ संख्या 363 पर ग्राम प्रधान रक्षा राम यादव के साथ मतदान करने पहुंचे वृद्ध व्यक्ति शिवप्रसाद पुत्र तपेश्वरी आयु 95 वर्ष तथा जनका पत्नी भगोती आयु 90 वर्ष त lथा रामराजी पत्नी रामकिशुन आयु 88 वर्ष को पीठासीन अधिकारी मामून रशीद की ओर से फल व मिठाई देकर सम्मानित किया गया। तथा सभी का माल्यार्पण किया गया। इस दौरान मतदान बढ़ाने हेतु  ग्राम प्रधान रक्षा राम यादव  के प्रयास को भी मतदान कर्मियों एवं ग्रामीणों की ओर से काफी सराहा गया।

Comments

Popular posts from this blog

Bahraich News: सीएम योगी से मिले सांसद, मांगा बहराइच जिले के विकास में सहयोग

 Bahraich News: सीएम योगी से मिले सांसद, मांगा बहराइच जिले के विकास में सहयोग बहराइच जिले में निर्माणाधीन रेलवे परियोजनाओं में तेजी लाने के लिए नवनिर्वाचित बहराइच सांसद डॉ. आनंद कुमार गोंड मंगलवार को पूर्वाेत्तर रेलवे के उप महाप्रबंधक से मिले। इस दौरान उन्होंने सभी कार्याें की प्रगति के बारे में जानकारी लेने के साथ काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। इससे पहले सोमवार को सांसद ने सीएम योगी से भी उनके आवास पर भेंटकर जिले के विकास के बारे में चर्चा की। बहराइच सांसद डॉ. आनंद कुमार गोंड ने अपने पिता पूर्व सांसद अक्षयवरलाल गोंड के साथ लखनऊ में पूर्वोत्तर रेलवे उप महाप्रबंधक से मिले और बहराइच में रेलवे संबंधी कार्यों को लेकर वार्ता की। सांसद ने बताया कि जरवल रेलवे लाइन सर्वे रिपोर्ट की प्रगति, रेलवे क्रॉसिंग 41-C पर अंडरपास, रेलवे क्रॉसिंग रिसिया पर एक अंडरपास व एक ओवरब्रिज बनाने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली। जबकि नानपारा मैलानी रेलवे प्रखंड पर ट्रेनों के समय परिवर्तन, बहराइच-रुपईडीहा बड़ी रेलवे लाइन अमान परिवर्तन कार्य व बहराइच रेलवे ओवरब्रिज कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के संबंध में वार...

Bahraich News: रायबोझा में राजमार्ग पर बना पुल एक साल में दोबारा क्षतिग्रस्त

 Bahraich News: रायबोझा में राजमार्ग पर बना पुल एक साल में दोबारा क्षतिग्रस्त मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र में रायबोझा के पास बना है पुल एक साल पहले ही 4.44 करोड़ की लागत से बनाया गया था पुल बस्ती-बहराइच-लखीमपुर- पीलीभीत व बहराइच जिले को जोड़ता है पुल पुलपर एकल मार्ग से शुरू किया गया आवागमन  लखीमपुर हाईवे पर एक साल पहले बनाया गया पुल लगातार दूसरी बार क्षतिग्रस्त हो गया है। बीते साल 2023 के सितंबर माह में सरयू नदी में आयी भीषण बाढ के कारण बस्ती- बहराइच- लखीमपुर- पीलीभीत राष्ट्रीय राजमार्ग 730 क्षतिग्रस्त हो गया था। इसके बाद इसकी मरम्मत हुई थी। लेकिन एक साल के ही कम समय में यह पुल एक बार फिर से क्षतिग्रस्त हो गया है। इसके चलते बृहस्पतिवार से इस पुल से एकल मार्ग से यातायात संचालित हो रहा है। मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के रायबोझा गांव के पास हाईवे पर बना पुल फिर से क्षतिग्रस्त हो गया है। बीते साल भी यह क्षतिग्रस्त हुआ था इससे लगभग एक महीने राष्ट्रीय राजमार्ग बन्द रहा था। जिसके बाद डायवर्जन बना कर राजमार्ग शुरू किया गया था। अब फिर से हाईवे पर बना पुल क्षतिग्रस्त होने से इस समय वाहन डायवर...

bahraich news : बाढ़ प्रभावित क्षेत्र जंगल गुलरिहा गांव पहुंची बहराइच जिलाधिकारी मोनिका रानी।

 बाढ़ प्रभावित क्षेत्र जंगल गुलरिहा गांव पहुंची बहराइच जिलाधिकारी मोनिका रानी। जिलाधिकारी बहराइच ने बाढ़ प्रभावित व कटान प्रभावित गांवों का निरीक्षण कर ग्रामीणों को दिया हर संभव मदद का आश्वासन। बहराइच जनपद से 120 किलोमीटर दूर स्थित तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) अंतर्गत न्याय पंचायत कारीकोट के ग्राम पंचायत बड़खड़िया और जंगल गुलरिया ,सुजौली में पिछले दिनों पहाड़ी इलाकों और क्षेत्रीय इलाकों में लगातार हो रही बारिश के चलते घाघरा नदी ऊफान पर आ गई थी।जिसके चलते दो दर्जन के आसपास गांव में बाढ़ का पानी घुस गया था।बाढ़ का पानी घटने के पश्चात कई जगह पर घाघरा नदी द्वारा कटान भी शुरू हो गई थी। जिसका निरीक्षण करने और बाढ़ पीड़ित ग्रामीणों की समस्याओं को जानने के लिए जिलाधिकारी बहराइच मोनिका रानी और  डीपीआरओ,सीएचसी अधीक्षक अनुराग वर्मा,खंड विकास अधिकारी अजीत कुमार सिंह,जेई विवेक वर्मा ग्राम पंचायत जंगल गुलरिहा के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवकुमार निषाद ,ग्राम पंचायत बड़खड़िया प्रधान जयप्रकाश, ग्राम पंचायत सचिव दीपक चौधरी मौके पर पहुंचे इस दौरान जिलाधिकारी बहराइच के द्वारा बाढ़ पीड़ित महिलाओं से ...