तेंदुए के हमले में छह वर्षीय मासूम की मौत
लगातार हो रहे हिंसक जानवरों के हमले से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त
बहराइच
कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के वन रेंज धर्मापुर के के अंतर्गत जलिहा गांव निवासी 6 वर्षीय मासूम बालक वाहिद पुत्र शाहिद पर बुधवार की देर शाम जंगल की तरफ से आए तेंदुए ने हमला कर दिया था।जिससे बालक गंभीर रूप से घायल हो गया था।गंभीर अवस्था में बालक को सीएचसी मोतीपुर भर्ती कराया गया था।जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बालक की मौत की सूचना घर पहुंचते ही घर पर कोहराम मचा हुआ है
वन क्षेत्राधिकारी रत्नेश कुमार के द्वारा तत्काल मौके पर पीड़ित के परिजनों को ₹10000 की आर्थिक सहायता भी दी गई है
इस दौरान मौके पर वन क्षेत्राधिकारी रत्नेश कुमार, डिप्टी रेंजर सत्य प्रकाश वर्मा, वनरक्षक सुनील कुमार,सलीम और राम सहारे वाचर मौजूद रहे
क्षेत्रीय ग्रामीण के मुताबिक जलिया गांव के आसपास लगातार तेंदुए के हमले हो रहे हैं जिसमें कई बच्चों की मृत्यु भी हो चुकी है ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने की मांग की है

Comments
Post a Comment