खेत में मौजूद किसान पर तेंदुए ने किया हमला,घायल किसान को जिला अस्पताल किया गया रेफर
मोतीपुर बहराइच
कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग क्षेत्र में तेंदुए के हमला थमने का नाम है।तेंदुआ के हमले में हो रही मौतो के साथ घायलों की संख्या में ले रहा है।जबकि वन विभाग की टीम जागरूकता कार्यक्रम के तहत हमेशा लोगों को जागरूक करती रहती है कि जंगल की तरफ कभी अकेले न जाकर समूह में जाएं।आज लगातार चौथे दिन फिर खेत में काम कर रहे हैं 30 वर्षीय किसान जितेंद्र कुमार पुत्र कृपा राम पर तेंदुए ने हमला कर घायल कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम अपने वाहन से घायल किसान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर लेकर पहुंची जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक को मेडिकल कॉलेज बहराइच रिफर कर दिया गया। ज्ञात हो कि कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग क्षेत्र अंतर्गत मुर्तिहा रेंज के सेमरी घटही के निंबियापुरवा गांव निवासी 30 वर्षीय जितेंद्र कुमार पुत्र कृपाराम उम्र 30 वर्ष आज रविवार सुबह खुटेहना जंगल से सटे खेत में कार्य कर रहे थे। तभी अचानक जंगल से निकल कर आए तेंदुए ने किसान पर हमला कर दिया।तेंदुए को हमला करता देख जितेंद्र जोर-जोर से चिल्लाने लगा।तभी आसपास खेत में काम कर रहे किसान युवक को बचाने दौड़े,फिर तेंदुआ घायल किसान को छोड़ जंगल की तरफ भाग गया।घटना की सूचना वन विभाग को दी गई। सूचना पर तत्काल वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घायल किसान को अपने वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर लेकर आई। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज बहराइच रिफर कर दिया।

Comments
Post a Comment