Bahraich news : दहशत का कारण बना तेंदुआ हुआ पिंजड़े में कैद तेंदुए के आतंक से ग्रामीणों को मिली राहत
Bahraich news : दहशत का कारण बना तेंदुआ हुआ पिंजड़े में कैद
तेंदुए के आतंक से ग्रामीणों को मिली राहत
कतर्नियाघाट के धर्मापुर रेंज के प्रधान बंग्ला का मामला
बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के धर्मापुर रेंज में पिछले कई दिनों से लगातार तेंदुए का आतंक फैला हुआ था इस दौरान तेंदुए ने मासूम बच्चे को मौत के घाट भी उतार दिया था कई मवेशियों पर भी तेंदुआ हमला कर चुका था जिससे ग्रामीण काफी दहशत में थे तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग के द्वारा पिंजडा भी लगाया गया था , रेंज के वनकर्मी में लगातार निगरानी भी कर रहे थे और ग्रामीणों को जागरुक कर रहे थे
23 जून की सुबह नित्य क्रिया के लिए जा रहे ग्रामीणों को तेंदुए की गुर्राहट सुनाई दी जिससे वह पिंजडे के पास पहुंचे तो देखा कि पिंजडे के अंदर तेंदुआ कैद हो चुका है सूचना तत्काल वनकर्मियों को दी गई मौके पर धर्मापुर रेंज के प्रभारी रेंजर रत्नेश कुमार,डिप्टी रेंजर सत्य प्रकाश वर्मा, वनरक्षक सुनील कुमार और वाचर राम सहारे तथा बरसाती लाल मौके पर पहुंचे।
प्रभारी रेंजर के द्वारा तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचना देकर पिंजडे में कैद हुए तेंदुए को रेंज ले जाया गया है। वन विभाग के जिम्मेदारों ने बताया कि प्रथम दृष्टया तेंदुआ के मादा होने का पता चल रहा है, उम्र लगभग दो साल के आसपास है, चिकित्सकों की टीम को बुलाया गया है, स्वास्थ्य परीक्षण के बाद ही सही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद कैद हुई मादा तेंदुआ को ट्रांस गेरुआ के जंगलों में छोड़ा जा सकता है
वही तेंदुए के पकड़े जाने से ग्रामीणों ने राहत के सांस ली है

Comments
Post a Comment