बहराइच जिले के
कोतवाली देहात के माधवरेती में सोमवार रात आठ बजे कोतवाली नगर के मोहल्ला गुड्डी कला निवासी कुनाल (20) पुत्र राम प्रकाश पुराने लेनदेन को लेकर कुछ लोगों से वार्ता कर रहे थे। वार्ता के दौरान मौजूद 8 से 10 की संख्या में लोगों ने कुनाल पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया। मौके पर मौजूद पिता राम प्रकाश पुत्र माधव प्रसाद और सूफीपुरा मोहल्ला निवासी कुनाल के दोस्त हिमांशु गुप्ता पुत्र राम कुमार को दबंगों ने बेल्ट और लात घुसों से पीटा।
सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले की जानकारी होने पर कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक बीके मिश्रा पुलिस बल के साथ जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों का हाल जाना। कोतवाल ने बताया कि लेनदेन को लेकर विवाद हुआ है। तहरीर मिलने पर जांच के बाद केस दर्ज की जाएगी।

Comments
Post a Comment