5 वर्षीय मासूम बालक पर तेंदुए ने किया हमला मां ने संघर्ष कर बचाई मासूम की जान
एंबुलेंस कर्मियों ने किया बालक प्राथमिक उपचार सीएचसी मोतीपुर किया गया बालक को रेफर
बहराइच जिले के तहसील मोतीपुर अंतर्गत सुजौली थाना क्षेत्र के रमपुरवा बनकटी गांव निवासी जसकरण सिंह उम्र 5 वर्ष पिता गुरुमुख सिंह अपनी मां दिलप्रीत कौर के साथ लेटा हुआ था कि अचानक तेंदुए ने चलांग लगाकर उस पर हमला कर दिया मां की गोद से बच्चे को छीन लिया वही मां ने शोर मचाया और तेंदुए को अपने बच्चों को छीनता देख तेंदुए से भिंड गई करीब 2 मिनट के संघर्ष के तेंदुआ मौके से भाग गया वहीं 5 वर्षीय मासूम बालक तेंदुए के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया परिजनों ने तत्काल 108 एंबुलेंस कर्मियों को दी
सूचना पाकर मौके पर ईएमटी मनमोहन वर्मा व एंबुलेंस चालक प्रेम किशोर पहुंचे ईएमटी मनमोहन वर्मा के द्वारा तत्काल एंबुलेंस में ही बालक का प्राथमिक उपचार किया गया इसके पश्चात बालक को परिजनों के साथ इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर ले गए
मासूम बालक के परिजनों ने बताया कि लगातार तेंदुए की चहल कदमी बढ़ गई है जिससे क्षेत्रीय ग्रामीण काफी परेशान है आए दिन तेंदुए के हमले हो रहे हैं

Comments
Post a Comment