Bahraich news : एसडीएम की मौजूदगी में आयोजित हुई सुजौली में शांति कमेटी की बैठक सावन पर्व ,मुहर्रम और नए कानून को लेकर बैठक का हुआ आयोजन
एसडीएम की मौजूदगी में आयोजित हुई सुजौली में शांति कमेटी की बैठक
सावन पर्व ,मुहर्रम और नए कानून को लेकर बैठक का हुआ आयोजन
थाना प्रभारी सुजौली सौरभ सिंह समेत मीडिया कर्मी और धर्मगुरु रहे मौजूद
बहराइच जिले के सुजौली थाना परिसर में नए कानूनों के बारे में जानकारी और त्योहारों को लेकर एसडीएम संजय कुमार की मौजूदगी में शांति कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया
शांति कमेटी की बैठक के दौरान एसडीएम संजय कुमार ने कहा कि आगामी त्योहार सावन महीना , मुहर्रम पर्व को शांति के साथ मनाए
मुहर्रम और सावन महीने में निकलने वाले जुलूस और कावंर यात्रा को लेकर ग्राम प्रधानों और धर्मगुरुओं से जानकारी ली गई और आगामी त्यौहारों को सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने को कहा गया
इस दौरान एसडीएम संजय कुमार ने कहा की आगामी त्योहारों में खलल डालने वाले अराजक तत्वों को बख्शा नहीं जायेगा
इस दौरान थाना प्रभारी सुजौली सौरभ सिंह ने कहा कि आने वाले समय में सावन महीना और मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाए
मीटिंग के पश्चात एसडीएम मोतीपुर पूरा थाना प्रभारी सौरभ सिंह सुजौली, प्रधान राजेशगुप्ता सुजौली के ईद गाह पुरवा कर्बला के पास भी गए और वहां की रोड की स्थिति जानी
इस दौरान एसडीएम मोतीपुर संजय कुमार थाना प्रभारी सुजौली सौरभ सिंह ,वन दरोगा अनिल कुमार ,विद्युत विभाग से जितेंद्र कुमार,अजय कुमार, ग्राम प्रधान सुजौली राजेश गुप्ता,बाजपुर बनकटी प्रधान प्रतिनिधि प्रदीप,राम खेलावन पाल,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कारिकोट केशवराम,राम चंदर,,अवधराम यादव,गुलाम वारिस,अखिलेश,विनोद मिश्रा,क्रांति मिश्रा,मसीउल्ला, मटरू ,आजाद के साथ काफी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीण मौजूद रहे

Comments
Post a Comment