जंगल गुलरिहा में हो रही कटान का खंड विकास अधिकारी ने किया निरीक्षण
खंड विकास अधिकारी अजीत कुमार सिंह के साथ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवकुमार निषाद व ग्राम विकास अधिकारी दीपक चौधरी रहे मौजूद
विशाल अवस्थी
बहराइच जिले के तहसील मोतीपुर अंतर्गत चौधरी चरण सिंह गिरजा बैराज पर स्थित घाघरा नदी पिछले दिनों लगातार हो रही बरसात के चलते ऊफान पर है जिसके चलते जंगल गुलरिहा ग्राम पंचायत के कई गांव में बाढ़ का पानी भी घुस गया था वही जब बारिश थमने के पश्चात घाघरा नदी का जलस्तर कम होते ही कटान भी शुरू हो गई लगातार हो रही कटान के चलते क्षेत्रीय ग्रामीण काफी परेशान है
गुरुवार को बहराइच जिलाधिकारी मोनिका रानी ने भी बाढ़ प्रभावित गांवों का जंगल गुलरिहा में निरीक्षण किया था और पीड़ित ग्रामीणों से मुलाकात भी की थी इसके पश्चात खंड विकास अधिकारी अजीत कुमार सिंह व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवकुमार निषाद और ग्राम पंचायत सचिव दीपक चौधरी के साथ अन्य अधिकारी और ग्रामीण जंगल गुलरिहा ग्राम पंचायत और गुप्तापुरवा के गांव में हो रही कटान का निरीक्षण करने पहुंचे
और घाघरा नदी के कटान में समाहित हुए घरों और खेतों के बारे में जानकारी संबंधित अधिकारियों से ली , और इस दौरान खंड विकास अधिकारी ने कहा कि कटान पीड़ितों की समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाएगा और उनको केंद्र और राज्य सरकार की ओर से मिलने वाली योजनाओं का लाभ मिलाया जाएगा
Comments
Post a Comment