Skip to main content

bahraich news: जंगल गुलरिहा में हो रही कटान का खंड विकास अधिकारी ने किया निरीक्षण

 जंगल गुलरिहा में हो रही कटान का खंड विकास अधिकारी ने किया निरीक्षण 



खंड विकास अधिकारी अजीत कुमार सिंह के साथ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवकुमार निषाद व ग्राम विकास अधिकारी दीपक चौधरी रहे मौजूद 





विशाल अवस्थी 


बहराइच जिले के तहसील मोतीपुर अंतर्गत चौधरी चरण सिंह गिरजा बैराज पर स्थित घाघरा नदी पिछले दिनों लगातार हो रही बरसात के चलते ऊफान पर है जिसके चलते जंगल गुलरिहा ग्राम पंचायत के कई गांव में बाढ़ का पानी भी घुस गया था वही जब बारिश थमने के पश्चात घाघरा नदी का जलस्तर कम होते ही कटान भी शुरू हो गई लगातार हो रही कटान के चलते क्षेत्रीय ग्रामीण काफी परेशान है 

गुरुवार को बहराइच जिलाधिकारी मोनिका रानी ने भी बाढ़ प्रभावित गांवों का जंगल गुलरिहा में निरीक्षण किया था और  पीड़ित ग्रामीणों से मुलाकात भी की थी इसके पश्चात खंड विकास अधिकारी अजीत कुमार सिंह व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवकुमार निषाद और ग्राम पंचायत सचिव दीपक चौधरी के साथ अन्य अधिकारी और ग्रामीण जंगल गुलरिहा ग्राम पंचायत और गुप्तापुरवा के गांव में हो रही कटान का निरीक्षण करने पहुंचे


और घाघरा नदी के कटान में समाहित हुए घरों और खेतों के बारे में जानकारी संबंधित अधिकारियों से ली , और इस दौरान खंड विकास अधिकारी ने कहा कि कटान पीड़ितों की समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाएगा और उनको केंद्र और राज्य सरकार की ओर से मिलने वाली योजनाओं का लाभ मिलाया जाएगा

Comments

Popular posts from this blog

Bahraich news : पैर फिसलने से नहर में डूबी बालिका,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

 बहराइच जिले के  कोतवाली नानपारा अंतर्गत ग्राम पंचायत भोपतपुर बेलवा गांव निवासी नाजमा (13) पुत्री रंजीत खां पिता मजदूरी करता है। शनिवार शाम को वह मवेशी चराने गई थी। गांव भोपतपुर बेलवा बसेहरी पुल के पास नहर है। प्यास लगने पर सरयू नहर की शाखा में पानी लेने किशोरी गई। तभी वह पैर फिसलने से नदी में डूब गई। रविवार सुबह किशोरी का शव मथुरा गांव के पास पुल के नीचे उतराता हुआ मिला। इसकी सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को दी। कोतवाली की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

bahraich news : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उप जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता संग्राम में शामिल सेनानियों के आश्रितों को किया सम्मानित

 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उप जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता संग्राम में शामिल सेनानियों के आश्रितों को किया सम्मानित   स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर उप जिलाधिकारी संजय कुमार ने स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी के आश्रितो को किया सम्मानित बहराइच जिले तहसील मोतीपुर में उप जिलाधिकारी संजय कुमार ने स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों को अंग वस्त्र और पुष्प माला पहना कर स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी के आश्रित स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी श्री शिवनारायण  तिवारी के पौत्र वेद प्रकाश तिवारी, जितेंद्र कुमार तिवारी, आशीष कुमार तिवारी उर्फ प्रीतू तिवारी,स्वतंत्रता सेनानी श्री जगन्नाथ तिवारी के पुत्र विपनेश तिवारी,हेमंत तिवारी, स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी श्री भगवानदीन गुप्ता के पौत्र संदीप कुमार गुप्ता,अखिलेश कुमार गुप्ता,स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी श्री रामचंद्र आजाद के पुत्र तपेश्वर मौर्य को सम्मानित किया

मिहींपुरवा की बालिका को मिला आई.आई.टी में प्रवेश,पहले ही प्रयास में पास की जेईई एडवांस परीक्षा

 मिहींपुरवा की बालिका को मिला आई.आई.टी में प्रवेश,पहले ही प्रयास में पास की जेईई एडवांस परीक्षा विधायक प्रतिनिधि संग मिहींपुरवा नगर अध्यक्ष ने बालिका के घर पहुंच दी शुभकामना। जंगल  समीप मिहींपुरवा कस्बे की नीतिशा मदेशिया ने रौशन किया क्षेत्र का नाम।     मिहींपुरवा/बहराइच थाना मोतीपुर अंर्तगत मिहींपुरवा नगर की एक बालिका ने जे.ई.ई (एडवांस) परीक्षा पास कर ली है। अब मिहींपुरवा की इस छात्रा को भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान में इंजीनियरिंग की बारीकियां सीखने का मौका मिलेगा।   जंगल के समीप मिहींपुरवा कस्बे के निवासी नीतिशा मदेशिया पुत्री इंद्र कुमार मदेशिया ने अपने पहले प्रयास में देश की जे.ई.ई जैसी बड़ी परीक्षा पास कर मिहींपुरवा का गौरव बढ़ाया है। अपनी सफलता से उत्साहित नीतिशा ने कहा कि मिहींपुरवा जैसे परिवेश में रहकर इतनी बड़ी परीक्षा पास करने से काफी उत्साहित हूं इसके लिये मैने 8 माह कोटा में रहकर तैयारी भी की थी अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता इंद्र कुमार मदेशिया, माता किरन देवी एवं गुरुजनो के साथ साथ विशेष रुप से अपने ताऊ लोगो को देती हूं।  छात्रा को ब...