सुजौली में घर के अंदर निकला विशालकाय अजगर
अजगर का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल
बहराइच जिले के कतर्निया घाट के सुजौली रेंज के ग्राम पंचायत सुजौली के नौसर कोठी गांव निवासी मुसाफिर पुत्र मोती चंद के घर एक विशालकाय अजगर निकल आया अजगर को देख घर वालों में हड़कंप मच गया मौके पर तत्काल सूचना सुजौली रेंज के वन कर्मियों को दी गई
सूचना पाकर मौके पर वन दरोगा अनिल कुमार व वाचर विकास राजपूत मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से अजगर का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया है
वन दरोगा अनिल कुमार पटेल ने बताया कि बरसात होने के चलते जंगलों में पानी भर गया है जिसके चलते जीव जंतु ऊंचे स्थानों की और रुख कर रहे हैं वही अजगर की लंबाई करीब 8 से 10 फुट की थी जबकि अजगर 1 वर्ष का बताया जा रहा है
Comments
Post a Comment