bahraich news: घर में घुसे चोरों ने हजारों की नकदी समेत गृहस्थी के सामान पर हाथ किया साफ सुजौली थाना क्षेत्र के नौसर कोठी गांव का मामला
घर में घुसे चोरों ने हजारों की नकदी समेत गृहस्थी के सामान पर हाथ किया साफ
सुजौली थाना क्षेत्र के नौसर कोठी गांव का मामला
बहराइच जिले के तहसील मोतीपुर अंतर्गत सुजौली थाना क्षेत्र के नोसर कोठी गांव निवासी भग्गन पुत्र पांचू के घर देर रात 1 बजे के आसपास चोर घुस गए इस दौरान चोरों ने घर में रखे हुए दो बक्सों और अलमारी का लॉक तोड़ दिया और अंदर रख गृहस्थी के सामान समेत नकदी पर हाथ साफ कर दिया
घर में मौजूद परिजनों के जागने पर चोर भाग गए
भग्गन के मुताबिक घर में नकदी समेत बक्से और अलमारी के अंदर कुछ जेवर भी रखे थे जो कि गायब है इसके साथ-साथ घर में रखे गृहस्थी का सामान पर भी चोरों ने हाथ साफ कर दिया
भग्गन के परिजनों ने तत्काल सुजौली पुलिस को चोरी की सूचना दी है
Comments
Post a Comment