Bahraich News: धान की रोपाई कर रहे किसान की करंट से मौत
पयागपुर थाना क्षेत्र के धौकलपुरवा गांव की घटना
बहराइच जिले के पयागपुर थाना क्षेत्र के फरदा सुमेरपुर गांव निवासी ननकन (68) की बृहस्पतिवार की सुबह धौकलपुरवा स्थित खेत पर धान की रोपाई करते समय खेत पर लगे बिजली के पोल में आ रहे करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। जब परिजन खेत पर पहुंचे तो उनके शव को पड़ा देख कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
फरदा सुमरेपुर गांव निवासी ननकन की खेत पर करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। मृतक के पुत्र पप्पू ने बताया कि वह धौकलपुरवा स्थित उनके खेत पर बिजली की पोल लगा हुआ है। सुबह खेत पर पानी भरकर धान की रोपाई कर रहे थे। जब वह बिजली के पोल के पास पहुंचे। तभी पानी भरा होने से पोल में आ रहे करंट की चपेट में आकर उनकी मौत हो गई। वह जब खेत पर पहुंचा तो उनका शव पड़ा मिला। दो पुत्र व तीन पुत्रियां है। मौत से पत्नी प्रभावती सहित अन्य परिजनों में कोहराम है। पयागपुर प्रभारी निरीक्षक करुणाकर पांडेय का कहना है कि किसान की करंट से मौत हुई है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
Comments
Post a Comment