तेंदुए के आतंक से मची दहशत ,घर में घुसकर चार पालतू मवेशियों को बनाया निवाला
कतर्नियाघाट के निशानगाड़ा रेंज अंतर्गत आने वाले आजमगढ़पुरवा गांव का मामला
लगातार बढ़ते तेंदुए के हमले से दहशत में ग्रामीण
बहराइच जिले के कतर्नियाघाट के निशानगाड़ा रेंज अंतर्गत आने वाले आजमगढ़ पुरवा गांव निवासी रामवृक्ष पुत्र मुनर के घर में देर रात एक बजे के आसपास जंगल से निकलकर खेत में छिपे तेंदुए में घर में घुसकर कई पालतू मवेशियों को अपना निवाला बना लिया
पालतू मवेशियों की चिल्लाने की आवाज सुनकर घर के परिजन और आसपास के ग्रामीण जाग गए और हांका लगाकर तेंदुए को भगाया लेकिन तब तक तेंदुए ने चार मवेशियों (बकरियों) को मौत के घाट उतार दिया वहीं एक बकरी बुरी तरीके से घायल हो गई
ग्रामीणों के दौरान रात में ही सूचना वन विभाग को दी
मौके पर कारिकोट चौकी से वनरक्षक कौशल किशोर,बाघ मित्र शशिकांत मौके पर पहुंचे इस दौरान ग्रामीणों ने तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजड़ा लगाने की मांग की है क्षेत्रीय ग्रामीण के मुताबिक आजमगढ़ पुरवा गांव के साथ-साथ कई गांव में पिछले कई दिनों से तेंदुए का आतंक बना हुआ है
Comments
Post a Comment