घुरेपुरवा गांव के पास तेंदुए की दहशत,देर रात कुत्ते को बनाया निवाला
जंगल किनारे लगी तार फेंशिंग,खेतो में घूम रहे तेंदुए
ग्रामीणों ने कहा गन्ने के खेतों में मौजूद है तेंदुए,ग्रामीणों ने की तेंदुओं को पकड़ने की मांग
बहराइच जिले के कतर्नियाघाट के सुजौली रेंज के कई गांव में लगातार तेंदुए का आतंक मचा हुआ है, गांव के अगल-बगल स्थित गन्ने के खेतों में तेंदुए अपना आश्रय स्थलबने हुए हैं ग्रामीणों के मुताबिक वन्यजीवों से सुरक्षा हेतु जंगल के किनारे तार फेंसिंग तो लग गई लेकिन उसका फायदा नहीं हो रहा है क्योंकि खेतों में ही तेंदुए अपना आश्रय स्थल बनाए हुए हैं इस दौरान तेंदुआ लगातार पालतू मवेशियों और ग्रामीणों पर हमला कर रहे हैं
पूरा मामला सुजौली रेंज के घुरेपुरवा, चांद खांपुरवा और अयोध्यापुरवा, सुजौली के बीच में स्थित खेतों का है जहां पर गन्ने के खेतों में तेंदुए अपना आश्रय स्थल बनाए हुए हैं बुधवार रात चांद का पुरवा गांव निवासी रफीक और नफीस ने बताया कि वह अपने घर के बाहर बैठे हुए थे इसी दौरान अचानक तेंदुए ने हमला कर कुत्ते को अपना निवाला बना लिया लोगों के शोर मचाने पर तेंदुआ कुत्ते के शव को वहीं पर छोड़ गया
और वहीं मौजूद गन्ने के खेत में घुस गया कुछ देर पश्चात एक बार फिर एक साथ दो तेंदुए आए और कुत्ते के शव को उठा ले गए
गुरुवार रात भी घुरेपुरवा और सुजौली में गन्ने के खेतो में तेंदुए को देखा गया
तेंदुए के लगातार बढ़ते आतंक से ग्रामीण दहशत में है ग्रामीणों ने तेंदुए को पिंजरा लगाकर वन विभाग से पकड़ने की मांग की है

Comments
Post a Comment