bahraich news : देर रात घर में घुसे तेंदुए पालतू मवेशी को बनाया निवाला तेंदुए के लगातार बढ़ते हमलों से दहशत में ग्रामीण ,मौके पर पहुंचे वनकर्मी
देर रात घर में घुसे तेंदुए पालतू मवेशी को बनाया निवाला
तेंदुए के लगातार बढ़ते हमलों से दहशत में ग्रामीण ,मौके पर पहुंचे वनकर्मी
सुजौली रेंज के मोहकमपुरवा गांव का मामला
बहराइच जिले के कतर्निया घाट वन्य जीव प्रभाग के सुजौली रेंज अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत चफरिया के मोहकम पुरवा गांव निवासी चन्नू पुत्र कन्हई के घर देर रात गन्ने के खेत की तरफ से आकर तेंदुआ घर में घुस गया इस दौरान तेंदुए ने घर में बंधे पालतू मवेशी ( बकरी ) को निवाला बना लिया और बकरी को गन्ने के खेत में लेकर चला गया तेंदुए के घर में आने से क्षेत्रीय ग्रामीणों ने तत्काल जमकर हांका लगाया और सूचना वनकर्मियों को दी
मौके पर सुजौली रेंज के वन दरोगा अनिल कुमार और वाचर विकास राजपूत पहुंचे और तेंदुए के पग चिन्ह देखकर वनकर्मियों ने तेंदुए के होने की पुष्टि की
तेंदुए के हमले के प्रति ग्रामीणों को वनकर्मियों ने जागरूक किया है
वही इस दौरान क्षेत्रीय ग्रामीणों ने तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग से पिंजडा लगाने की मांग की है

Comments
Post a Comment