दुर्गा गोढ़ी बाजार में पहुंचा तेंदुआ , वायरल हुआ वीडियो
दुर्गागौढ़ी बाजार में एक तेंदुआ घायल अवस्था में आ गया। इससे ग्रामीणों में भगदड़ मच गई। हालांकि डीएफओ कतर्नियाघाट की सूचना पर नार्थ खीरी के वन कर्मियों ने रेस्क्यू कर लिया। कोतवाली मुर्तिहा का दुर्गा गौढी गांव लखीमपुर की सीमा पर बसा हुआ है।
बुधवार को बाजार में एक तेंदुआ जंगल से भटक कर पहुंचा गया। तेंदुआ को देखकर ग्रामीण इधर उधर भागने लगे। सूचना सुजौली रेंज के वन कर्मियों को दी गई। वन कर्मी मौके पर पहुंचकर तेंदुए को रेस्क्यू कर लिया
डीएफओ कतर्नियाघाट बी. शिव शंकर ने बताया कि लखीमपुर के नार्थ खीरी डिविजन के धौरहरा रेंज के वनकर्मी मौके पर पहुंचे, और तेंदुआ का रेस्क्यू कर लिया। उन्होंने बताया कि तेंदुआ घायल था। हो सकता है कि आपसी संघर्ष हुआ हो। उसे रेंज कार्यालय धौरहरा में लाकर इलाज किया जा रहा है।
Comments
Post a Comment