Lucknow News: घर से टहलने निकले व्यक्ति की तालाब में डूबने से गई जान
इकौना (श्रावस्ती)
चिचड़ी निवासी एक व्यक्ति रविवार को साइकिल से टहलने के लिए निकला थे, लेकिन वह वापस नहीं लौटे। उनकी साइकिल व चप्पल भंभरी भगवानपुर स्थित तालाब के पास मार्ग किनारे पड़ी मिली। उनके तालाब में डूबने की आशंका जताई गई। जिसके बाद इकौना पुलिस ने एनडीआरएफ के सहयोग से तलाश शुरू की। काफी मशक्कत के बाद शाम को उनका शव बरामद किया गया।
इकौना थाना क्षेत्र के ग्राम चिचड़ी निवासी केशव राम यादव (52) पुत्र मंगल यादव रविवार सुबह घर से साइकिल लेकर टहलने निकले थे। दोपहर बाद भी वापस न लौटने पर परिवार के लोगों ने उसकी तलाश शुरू की। इस दौरान पता चला कि केशवराम की साइकिल व चप्पल घर से तीन किलोमीटर दूर तालाब के निकट मार्ग किनारे पड़ी है। मौके पर पहुंचे परिवार के लोगों ने साइकिल व चप्पल की पहचान कर सूचना इकौना पुलिस को दी। पुलिस ने एनडीआरएफ की टीम के साथ तालाब में उनकी तलाश शुरू कराई। शाम को एनडीआरएफ टीम के इंस्पेक्टर जीडी धीरेंद्र सिंह, ओंकार पांडे, शिवा प्रताप,शिवानंद इत्यादि लोगों ने कड़ी मशक्कत करते हुए शव को बरामद किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Comments
Post a Comment