सड़क और विद्युत व्यवस्था को लेकर प्रधान प्रतिनिधि ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
बाढ़ के चलते जर्जर है ग्राम पंचायत जंगल गुलरिहा का मुख्य मार्ग
बहराइच जिले के तहसील मोतीपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत जंगल गुलरिहा में पिछले कई वर्षों से लगातार घाघरा नदी के बाढ़ के चलते सड़क मार्ग जर्जर स्थिति में है
और कई गांव में विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था भी नहीं है जिससे क्षेत्रीय ग्रामीण काफी परेशान है ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए ग्राम प्रधान गुड्डी देवी और प्रधान प्रतिनिधि शिवकुमार निषाद के द्वारा एसडीएम मोतीपुर संजय कुमार को ग्राम पंचायत जंगल गुलरिहा में खराब सड़क मार्ग और विद्युत व्यवस्था न होने के चलते ज्ञापन सौंपा गया
इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवकुमार निषाद ने बताया कि ग्राम सभा में धनियाबेली चौराहा से संपतपुरवा और संपत पुरवा चौराहा से धर्मपुर रेतिया पुल तक आरसीसी सड़क मार्ग का निर्माण होना अत्यंत आवश्यक है इसके साथ-साथ ग्राम पंचायत जंगल गुलरिहा के ही धर्मपुर रेतिया सुरेश के खेत से रामपुर रेतिया वन चौकी तक और रामपुर रेतिया में गोबरे पासी के घर से जाहिद के घर सड़क मार्ग का निर्माण होना आवश्यक है
इसके साथ-साथ ग्राम पंचायत के संपतपुरवा में लगभग 2000 व्यक्ति निवास करते हैं इसके साथ-साथ रामपुर रेतिया में की आबादी लगभग 3000 व्यक्तियों की है लेकिन गांव में विद्युत सेवा नहीं है जिसको लेकर एसडीएम मोतीपुर को ज्ञापन सौंपा गया है
एसडीएम मोतीपुर के द्वारा जल्द से जल्द समस्याओं के निराकरण हेतु आश्वासन दिया गया है
Comments
Post a Comment