bahraich news: बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में पशु पालन विभाग द्वारा लगाया गया कैम्प पशुपालकों को पशुओं के रखरखाव का बताया गया तरीका
बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में पशु पालन विभाग द्वारा लगाया गया कैम्प
पशुपालकों को पशुओं के रखरखाव का बताया गया तरीका
बाढ़ प्रभावित क्षेत्र आजमगढ़ पुरवा(कारीकोट)में पशु पशुपालन विभाग के पशु चिकित्साधिकारी डॉ विपिन बिहारी के नेतृत्व में गांव में कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें बाढ़ से बचाव हेतु सुझाव दिए गए और छोटे- बड़े पशुओं को पेट के कीड़े की दवा का वितरण किया गया। कैंप में डॉक्टर विपिन बिहारी द्वारा बताया गया की इस समय खुरपका मुंह पका का टीकाकरण कार्यक्रम चल रहा है अतः आप पशुपालक अपने द्वार पर ही खुरपका मुंहपका का टीकाकरण अवश्य करवाये, बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में लिवर फ्लुक, पेट के कीड़े का ज्यादा प्रभाव रहता है इसलिए समय-समय पर कीड़े की दवा अवश्य दें कृत्रिम गर्भाधान के बारे में बताते हुए डॉक्टर विपिन बिहारी ने बताया की इस समय सरकार द्वारा 90% बछिया होने का सीमन है जिसको डलवाने पर 90% बछिया होने के गारंटी है। कैंप में 80 बड़े जानवरों को खुरपका, मुंह पका का निशुल्क टीकाकरण करवाया गया
इसके साथ-साथ पशुओं में होने वाली संभावित बीमारियों को लेकर पशुपालकों को बीमारियों से बचाव हेतु जागरूक किया गया
इस दौरान रमेश, सत्यवान ,निर्मला, पार्वती इत्यादि ग्रामीण मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment