घर में घुसकर तेंदुए ने पालतू मवेशी को बनाया निवाला चफरिया गांव में लगातार जारी तेंदुए का आतंक ग्रामीणों ने वन विभाग से लगाई सुरक्षा की गुहार बहराइच जिले के कतरनिया घाट वन्य जीव प्रभाग के सुजौली रेंज अंतर्गत आने वाले चफरिया गांव में बीती रात घर के अंदर घुसकर तेंदुए ने पालतू मवेशी को निवाला बना लिया सुजौली रेंज के चफरिया गांव में बीते कई दिनों से तेंदुए का आतंक जारी है इस दौरान तेंदुआ लगभग आधा दर्जन के आसपास पालतू मवेशियों को अपना निवाला बना चुका है आसपास के ग्रामीणों के मुताबिक तेंदुआ पास में ही मौजूद गन्ने के खेत को अपना आश्रय स्थल बनाए हुए हैं तेंदुए ने बीती रात गांव निवासी राम प्रताप के घर में घुसकर पालतू मवेशी को अपना निवाला बना लिया इस दौरान ग्रामीणों ने पालतू मवेशी को तेंदुए से छुड़ाने के लिए काफी देर तक हाका लगाया शोरगुल मचाया है इन सब के बावजूद तेंदुआ गन्ने के खेत की तरफ पालतू मवेशी को लेकर भाग गया ग्रामीणों के द्वारा सुजौली रेंज के वन कर्मियों को तेंदुए के आतंक की सूचना दे दी गई है वहीं इस दौरान रामप्रताप व उसके परिजनों ने वन विभाग से सुरक्षा की गुहार लगाई है