Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2023

घर में घुसकर तेंदुए ने पालतू मवेशी को बनाया निवाला

घर में घुसकर तेंदुए ने पालतू मवेशी को बनाया निवाला चफरिया गांव में लगातार जारी तेंदुए का आतंक ग्रामीणों ने वन विभाग से लगाई सुरक्षा की गुहार बहराइच जिले के कतरनिया घाट वन्य जीव प्रभाग के सुजौली रेंज अंतर्गत आने वाले चफरिया गांव में बीती रात घर के अंदर घुसकर तेंदुए ने पालतू मवेशी को निवाला बना लिया सुजौली रेंज के चफरिया गांव में बीते कई दिनों से तेंदुए का आतंक जारी है इस दौरान तेंदुआ लगभग आधा दर्जन के आसपास पालतू मवेशियों को अपना निवाला बना चुका है आसपास के ग्रामीणों के मुताबिक तेंदुआ पास में ही मौजूद गन्ने के खेत को अपना आश्रय स्थल बनाए हुए हैं तेंदुए ने बीती रात गांव निवासी राम प्रताप के घर में घुसकर पालतू मवेशी को अपना निवाला बना लिया इस दौरान ग्रामीणों ने पालतू मवेशी को तेंदुए से छुड़ाने के लिए काफी देर तक हाका लगाया शोरगुल मचाया है इन सब के बावजूद तेंदुआ गन्ने के खेत की तरफ पालतू मवेशी को लेकर भाग गया ग्रामीणों के द्वारा सुजौली रेंज के वन कर्मियों को तेंदुए के आतंक की सूचना दे दी गई है वहीं इस दौरान रामप्रताप व उसके परिजनों ने वन विभाग से सुरक्षा की गुहार लगाई है

पश्चिमी यूपी से सीएम योगी करेंगे वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत, 35 करोड़ किया जाएगा पौधारोपण

 पश्चिमी यूपी से सीएम योगी करेंगे वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत, 35 करोड़ किया जाएगा पौधारोपण उत्तर प्रदेश  उत्तर प्रदेश की योगी सरकार 22 जुलाई को वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाने जा रही है। यूपी में इस बार 35 करोड़ वृक्षारोपण करने का लक्ष्य बनाया गया है। जिसको लेकर वन विभाग ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। बता दें कि वृक्षारोपण अभियान में 35 करोड़ पौधे दो चरणों में लगाए जाएंगे। पहला 22 जुलाई को वृक्षारोपण किया जाएगा। जिसका शुभारंभ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुज्जफरनगर और बिजनौर में पौधा रौपकर करेंगे। इस दिन पूरे प्रदेश में 30 करोड़ वृक्षारोपण किए जायेंगे। जिसमें पौधा लगाने के लिए प्रदेश के सभी मंत्री, सभी अधिकारी और आम जनमानस को शामिल किया गया है। इसके अलावा 15 अगस्त को 5 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। वन मंत्री डॉ अरुण कुमार सक्सेना ने बताया कि वृहद वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने के लिए वन विभाग ने तैयारियां और तेज कर दी हैं। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 22 जुलाई को मुजफ्फरनगर के शुक्रताल और बिजनौर में पौधारोपण करके इस अभियान की शुरुआत करेंग...

9 वर्षीय बालक के माथे और शरीर पर बन रहा है ‘त्रिशूल’ का निशान, शिव का आशीर्वाद या कुछ और?

देखिए वीडियो  9 वर्षीय बालक के माथे और शरीर पर बन रहा है ‘त्रिशूल’ का निशान, शिव का आशीर्वाद या कुछ और? सोशल मीडिया पर एक बच्चे को लेकर काफी हलचल बनी हुई है। इस बच्चे की तस्वीर ना जाने कहां-कहां घूम रही है। देश-विदेश सब जगह लोग इस बच्चे की तस्वीर को ध्यान से देख रहे हैं, तो ऐसा क्या है इसकी तस्वीर में? दरअसल बताया जा रहा है कि इस बच्चे के माथे ओर शरीर पर त्रिशूल का निशान बना है। इस बच्चे आकाश का जन्म  वर्ष 10 जनवरी  2014 को हुआ था, चार दिन पहले माता-पिता को इसके माथे और शरीर पर एक अजब-सी आकृति दिखाई दी। ध्यान से देखने पर मालूम हुआ कि यह एक त्रिशूल का निशान है। यह देख घरवाले बेहद हैरान हुए, लेकिन इससे भी बड़ी हैरानी उन्हें तब हुई जब उन्होंने इस बच्चे के शरीर के अन्य अंग भी देखे। बच्चे के माथे, बाजू और छाती,जांघ पर हर दिन बदल-बदल कर त्रिशूल जैसी आकृति उभर रही है। इस दृश्य को देख घरवाले हैरान हो गए  उन्होंने आज से पहले कभी ऐसा मामला नहीं देखा। निशान तो सभी के शरीर पर होते हैं, किंतु इन निशानों की सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये सुबह उभरने लगते हैं और शाम होते-होते धुंधले पड़ ...

बिछिया से हरिद्वार होते हुए देहरादून का सफर हुआ अब आसान, शुरू हुई रोडवेज बस सेवा

 बिछिया से हरिद्वार होते हुए देहरादून जाने वाली बस का हुआ शुभारंभ समाजसेवी जंग हिंदुस्तानी ने फीता काटकर किया बस का शुभारंभ दिनांक 8 जुलाई 2023 को सुबह 10 बजे बिछिया बाजार में बिछिया देहरादून रोडवेज बस सेवा का फीता काट कर भव्य शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता जंग हिंदुस्तानी ने बताया कि बिछिया देहरादून बस सेवा के प्रारंभ हो जाने से मित्र राष्ट्र नेपाल के बांके, बर्दिया और कैलाली जिले के हजारों लोगों को भारत के विभिन्न शहरों में जाने के लिए जहां एक और आसानी होगी वही बहराइच और लखीमपुर खीरी के यात्रियों को शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, रामपुर के रास्ते हरिद्वार होकर देहरादून तक पहुंचने में काफी मदद मिलेगी। समाजसेवी सरोज गुप्ता ने बताया कि बिछिया से यह बस दोपहर 2 बजे प्रारंभ होगी और अगली सुबह 6 देहरादून के आईएसबीटी बस अड्डे पर पहुंच जाएगी। इसी तरह देहरादून से दोपहर 11:30 बस छूटेगी और हरिद्वार बरेली शाहजहांपुर के रास्ते अगली सुबह 6 बजे बिछिया पहुंचेगी। समाजसेवी समीउददीन खान ने बताया कि स्थानीय जनता की मांग पर गोला डिपो की ओर से 1 जोड़ी नई बसें बिछिया देहरादून ...

बलहा विधायक ने किया रामलीला मंच और सत्संग भवन का भूमि पूजन

 बलहा विधायक सरोज सोनकर ने किया रामलीला मंच और सत्संग भवन का भूमि पूजन विधायक ने कहा मां काली मंदिर से है उनकी गहरी आस्था भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में ग्रामीण रहे मौजूद बहराइच जिले से 110 किलोमीटर की दूरी पर स्थित का कारीकोट ग्राम पंचायत के मां काली मंदिर परिसर में रामलीला मंच और सत्संग भवन का भूमि पूजन बलहा विधायक सरोज सोनकर के द्वारा किया गया भूमि पूजन कार्यक्रम पूर्ण विधि-विधान के साथ महंत विनोद मिश्रा के द्वारा किया गया इस दौरान सर्वप्रथम बलहा विधायक ने मां काली मंदिर में पहुंचकर माता के दर्शन किए इस दौरान बलहा विधायक सरोज सोनकर ने कहा कि काली माता मंदिर आस्था का केंद्र है यहां पर प्रति वर्ष जून माह  में एक बड़ा मेला लगता है जिसमें लाखों की संख्या में ग्रामीण भक्त मंदिर पहुंचते हैं और मनोकामनाएं मांगते हैं बलहा विधायक ने कहा कि उन्होंने खुद मंदिर में आकर मनोकामना मांगी थी जो उनकी सफल भी हो गई बलहा विधायक ने कहा कि मां काली मंदिर परिसर में प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं जिसको देखते हुए यहां पर विकास कार्य करवाए जाएंगे जिससे मंदिर और भव्य हो ...

जीवन को खुशहाल और स्वयं को स्वस्थ रखने के लिए वनों का संरक्षण आवश्यक - प्रज्ञा त्रिपाठी

 जीवन को खुशहाल और स्वयं को स्वस्थ रखने के लिए वनों का संरक्षण आवश्यक - प्रज्ञा त्रिपाठी पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित हुआ वन महोत्सव  2023 के साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतर्गत पर्यावरण जागरूकता निमित्त वन महोत्सव के अंतर्गत उच्च प्राथमिक संविलियन विद्यालय मलूकपुर विकासखंड फखरपुर जनपद बहराइच में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में  सदस्य विधान परिषद बहराइच श्रावस्ती डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी ने वृक्षों के महत्व को बताते हुए कहा पेडों के बगैर मनुष्य का जीवन संभव ही नहीं है, बढ़ती हुई जनसंख्या के कारण अंधाधुंध के पेड़ों की कटाई हो रही है। हम सभी को अपने जीवन को खुशहाल और स्वयं को स्वस्थ रखने के लिए वनो का  संरक्षण अति आवश्यक है। इसलिए हम सभी संकल्प लें कि अपने जीवन में अपने जन्म दिवस के शुभ अवसर पर कम से कम 10 पौधे अवश्य लगाएंगे  और उसकी पूरी देखभाल करेंगे। क्योंकि वृक्ष है तो कल है। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान मुन्ना खान , मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा भाजपा  श्याम जी त्रिपाठी, क्षेत्रीय वनाधिकारी कैसरगंज  अभिषेक स...

5 वर्षीय बालिका पर तेंदुए ने किया हमला,बच्ची पर तेंदुए को हमला करते देख तेंदुए से भिड़ गया पिता

 5 वर्षीय बालिका पर तेंदुए ने किया हमला बच्ची पर तेंदुए को हमला करते देख तेंदुए से भिड़ गया पिता बालिका को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल किया गया रेफर वन क्षेत्राधिकारी ने बालिका के पिता को उपलब्ध करवाई सहायता राशि बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग अंतर्गत आने वाले मोतीपुर रेंज के सोमई गोढ़ी गांव में घर के अंदर घुस कर तेंदुए ने 5 वर्षीय बालिका सुहानी पुत्री मेवालाल को गंभीर रूप से घायल कर दिया बालिका तेंदुए को हमला करते देख बालिका के पिता तेंदुए से संघर्ष कर बालिका की जान बचाई  तेंदुए के हमले से हड़कंप मच गया  वहीं ग्रामीणों के द्वारा तत्काल वन कर्मियों को सूचित किया गया  घायल बालिका को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने बच्ची की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया  वहीं घटना की जानकारी पाकर मौके पर क्षेत्राधिकारी एस के तिवारी पहुंचे और बच्ची के स्वास्थ्य की जानकारी ली  वन क्षेत्राधिकारी के द्वारा बालिका के पिता को दस हजार की सहायता राशि उपलब्ध करवाई गई है वही तेंदुए के हमले से ग्रामीण दहशत में हैं...

वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अरविंद द्वारा किया गया चिकित्सा शिविर का आयोजन

 वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अरविंद द्वारा किया गया चिकित्सा शिविर का आयोजन बहराइच  आदर्श कल्याण सेवा समिति 54 बटा दो जो सियापुरा बहराइच द्वारा संचालित ओल्ड एज होम राजापुर माफी बहराइच में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अरविंद के द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। आश्रम में निवास करते सभी सम वासियों का फुल बॉडी परीक्षण एवं उपचार किया गया,  सभी सम वासियों को निशुल्क दवा भी प्रदान की गई। इस आश्रम के कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुधा टेकरीवाल  थी जिन्होंने सभी सम वासियों से कहा कि आप सभी लोग हमेशा स्वस्थ रहें और प्रसन्न मुद्रा में रहें ।समय-समय पर अपना चेकअप कराते रहें और साथ में दबा हुआ योगा अवश्य करें, कार्यक्रम का संचालन आश्रम में कार्यरत वार्डन श्रीमती अनुराधा प्रधान ने किया ,वृद्धजनों के शरीर में लगे रोग को लेकर परीक्षण एवं उपचार किया गया संबंधित दवाओं का भी वितरण सभी सम वासियों में किया गया। डॉ अरविंद ने कहा कि आगे भी निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन इस आश्रम पर किया जाएगा ओल्ड एज होम पर आज लायंस क्लब व इनरव्हील क्लब बहराइच के समस्त पदाधिकारी गण भी मौजूद रह...

वन महोत्सव सप्ताह कार्यक्रम के तहत सांसद बहराइच ने किया वृक्षारोपण

 वन महोत्सव सप्ताह कार्यक्रम के तहत सांसद बहराइच ने किया वृक्षारोपण मिहींपुरवा/ बहराईच  उत्तर प्रदेश वन विभाग के तत्वधान में 1 से 7 जुलाई तक पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग बहराइच द्वारा वन महोत्सव कार्यक्रम किया जा रहा है। इसी कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिन मंगलवार को चकिया रेंज की तरफ से विकासखंड मिहींपुरवा के ग्राम सभा विजयनगर सेमरी मलमला में सांसद बहराइच अक्षवर लाल गोंड द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सांसद बहराइच द्वारा 15 फलदार वृक्ष रोपित किए गए। सांसद बहराइच ने कहा कम से कम हर व्यक्ति को एक पौधा लगाना चाहिए मानव जीवन के लिए पर्यावरण को बढ़ावा देना  हमारी जिम्मेदारी है। पर्यावरण के बदलाव की वजह से ही आज परिवर्तन देखने को मिल रहा है। इसीलिए हम सब मिलकर पर्यावरण को सुरक्षित व संरक्षित करें।  वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ वन क्षेत्राधिकारी चकिया प्रदीप सिंह, सुप्रीम पांडे अश्वनी मिश्रा संजीव गोंड़, धीरज गोंड़ , ग्राम प्रधान सेमरी मलमला मनोज गोंड़ ,प्रधान जयप्रकाश पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष चफरिया जितेंद्र तिवारी सहित तमाम लो...

खेत की रखवाली कर रही बुजुर्ग महिला पर जंगली जानवर ने किया हमला, बुजुर्ग महिला की हुई मौत

खेत की रखवाली कर रही बुजुर्ग महिला पर जंगली जानवर ने किया हमला, बुजुर्ग महिला की हुई मौत बहराइच लखीमपुर सीमा से सटी घाघरा नदी के धर्म पुर रेतिया का मामला सूचना पर मौके पर पहुंचे धौहहरा रेंज के वन कर्मी बहराइच जिले में लखीमपुर सीमा से सटे घाघरा नदी के पास धर्मपुर रेतिया गांव में रामकली पत्नी पुत्तू लाल पासवान अपने खेत की रखवाली कर रही थी इस दौरान उसके घर में अचानक अज्ञात जंगली जानवर घुस गया जिसने बुजुर्ग महिला पर हमला कर दिया जिसमें मौके पर ही बुजुर्ग महिला रामकली की मौत हो गई स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर धौहहरा रेंज के वन कर्मी मौके पर पहुंचे वन कर्मियों के द्वारा मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है वही इस दौरान क्षेत्रीय ग्रामीण सरवन, पूर्व प्रधान हरपाल,राजेंदर, परशुराम इत्यादि लोगो ने बताया की हमला बाघिन ने किया है ग्रामीणों ने बताया इससे पहले भी कई बार क्षेत्र में बाघिन अपने दो बच्चों के साथ देखी जा चुकी है जो कि नदी की कछार व गन्ने के खेतों में ही रहती है इस दौरान क्षेत्रीय ग्रामीणों ने वन विभाग से सुरक्षा की गुहार लगाई है ग्रामीणों के मुताबिक नदी के इस पार होने...

तीन मंजिल भवन पर चढ़ गया सांड,फायर कर्मियों ने मशक्कत कर सांड को नीचे उतारा

 तीन मंजिल भवन पर चढ़ गया सांड फायर कर्मियों ने मशक्कत कर सांड को नीचे उतारा बहराइच शहर के फुटहा कॉलोनी में तीन मंजिला भवन पर एक सांड पहुंच गया। इससे अफरा तफरी मच गई। सूचना पाकर पहुंची फायर कर्मियों की टीम ने सांड को मशक्कत कर नीचे उतारा। कोतवाली देहात के सिविल लाइन में फुटहा कॉलोनी स्थित है। कॉलोनी में निचले तबके के लोग निवास करते हैं। रविवार को कॉलोनी भवन के तीन मंजिला छत पर एक सांड पहुंच गया। इसके बाद वह लोगों को दौड़ाने लगा वहां के लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना पाकर दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। फायर स्टेशन के प्रभारी अधिकारी गेंदा लाल ने बताया कि फायरमैन और अन्य कर्मियों ने छत से नीचे सांड को उतारा। इसके बाद उसे दूर जाकर छोड़ दिया गया

मिहींपुरवा की बालिका को मिला आई.आई.टी में प्रवेश,पहले ही प्रयास में पास की जेईई एडवांस परीक्षा

 मिहींपुरवा की बालिका को मिला आई.आई.टी में प्रवेश,पहले ही प्रयास में पास की जेईई एडवांस परीक्षा विधायक प्रतिनिधि संग मिहींपुरवा नगर अध्यक्ष ने बालिका के घर पहुंच दी शुभकामना। जंगल  समीप मिहींपुरवा कस्बे की नीतिशा मदेशिया ने रौशन किया क्षेत्र का नाम।     मिहींपुरवा/बहराइच थाना मोतीपुर अंर्तगत मिहींपुरवा नगर की एक बालिका ने जे.ई.ई (एडवांस) परीक्षा पास कर ली है। अब मिहींपुरवा की इस छात्रा को भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान में इंजीनियरिंग की बारीकियां सीखने का मौका मिलेगा।   जंगल के समीप मिहींपुरवा कस्बे के निवासी नीतिशा मदेशिया पुत्री इंद्र कुमार मदेशिया ने अपने पहले प्रयास में देश की जे.ई.ई जैसी बड़ी परीक्षा पास कर मिहींपुरवा का गौरव बढ़ाया है। अपनी सफलता से उत्साहित नीतिशा ने कहा कि मिहींपुरवा जैसे परिवेश में रहकर इतनी बड़ी परीक्षा पास करने से काफी उत्साहित हूं इसके लिये मैने 8 माह कोटा में रहकर तैयारी भी की थी अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता इंद्र कुमार मदेशिया, माता किरन देवी एवं गुरुजनो के साथ साथ विशेष रुप से अपने ताऊ लोगो को देती हूं।  छात्रा को ब...