Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2024

Bahraich news : सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार युवक हुआ गंभीर रूप से घायल एंबुलेंस कर्मियों ने किया प्राथमिक उपचार सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर

 सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार युवक हुआ गंभीर रूप से घायल  एंबुलेंस कर्मियों ने किया प्राथमिक उपचार सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर बहराइच जिले के सुजौली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बर्दिया में शुक्रवार शाम को अपनी बहन के घर गए राजित राम पुत्र रूपनारायण ग्राम पंचायत सुजौली निवासी भैसाही अपने मोटरसाइकिल से वापस घर आ रहा था इसी दौरान बर्दिया गांव में ही ठेलिया से टकरा गया  टक्कर होने के चलते मोटरसाइकिल सवार राजितराम गंभीर रूप से घायल हो गया ग्रामीणों ने तत्काल सूचना 108 एंबुलेंस को दी मौके पर ईएमटी मनमोहन वर्मा और पायलट प्रेम किशोर एंबुलेंस लेकर पहुंचे और एंबुलेंस में ही घायल बाइक सवार राजित राम का प्राथमिक उपचार किया इसके पश्चात सीएचसी मोतीपुर से युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है

Bahraich news : दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट तथा चार पहिया में लगाए सीट बेल्ट

 दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट तथा चार पहिया में सीट बेल्ट लगाएं  मिहींपुरवा बहराइच नानपारा से कतर्नियाघाट जाने वाले मार्ग के कुडवा तिराहे पर मोतीपुर थाना क्षेत्र में बहराइच की प्रशिक्षु पुलिस क्षेत्राधिकारी हर्षिता तिवारी की अगुवाई में मोतीपुर के प्रभारी निरीक्षक ददन सिंह पुलिस टीम के साथ सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें लगभग सौ दो पहिया चार पहिया वाहनों का चालान करतें हुए लोगों को हेलमेट तथा सीट बेल्ट का प्रयोग करने को कहा गया इस दौरान प्रशिक्षु सीओ ने लोगों को जागरूक भी किया सघन चेकिंग अभियान का नेतृत्व कर रही पुलिस क्षेत्राधिकारी हर्षिता तिवारी ने वाहन चालकों को हेलमेट व सीट बेल्ट के प्रयोग के बारे में विधिवत जानकारी देते हुए वाहन चालकों के साथ आने वाली महिलाओं से कहा कि जब भी आपके घर के लोग मोटर साइकिल लेकर घर से निकले तो आप लोग हेलमेट लाकर उनको लगवा दें ऐसा करने से जो लोग हेलमेट नहीं लगाते हैं उनको हेलमेट की आदत बन जायगी और आप लोगों का परिवार सुरक्षित हो जायेगा।

Bahraich news: घाघरा बैराज के सरयू नहर के गेट पर मृत अवस्था में दिखा घड़ियाल

 घाघरा बैराज के सरयू नहर के गेट पर मृत अवस्था में दिखा घड़ियाल ग्रामीणों के द्वारा वन विभाग को दी गई सूचना सुजौली थाना क्षेत्र के चौधरी चरण सिंह घाघरा बैराज पर स्थित सरयू नहर का मामला कड़ी मशक्कत के पश्चात वनकर्मियों ने मृत घड़ियाल को बाहर निकाला बहराइच जिले के तहसील मोतीपुर अंतर्गत सुजौली थाना क्षेत्र के चौधरी चरण सिंह घाघरा बैराज पर स्थित सरयू नहर के गेट पर शनिवार सुबह 7 के आसपास ग्रामीणों ने नहर के गेट पर मृत अवस्था में एक घड़ियाल को फंसे हुए देखा जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है ग्रामीणों के द्वारा तत्काल सूचना वन विभाग और सिंचाई विभाग के कर्मचारियों को दी गई है घाघरा बैराज में मृत घड़ियाल की सूचना पर पहुची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर पानी से बाहर निकाला शव, घड़ियाल के शव की हुई पुष्टि    सूचना पर पहुंचे वन क्षेत्राधिकारी कतर्नियाघाट रामकुमार, वन दारोगा मयंक पांडेय,वन रक्षक अब्दुल सलाम मौके पर पहुँचे और एक घंटे के कड़े मशक्कत के बाद रेस्क्यु कर शव को बाहर निकाला। वन कर्मियों के मुताबिक घड़ियाल का शव बरामद किया गया है जिसे रेस्क्यु कर शव को कब्जे ...

Bahraich news : वन अधिकार आंदोलन की मासिक बैठक का गिरिजापुरी कार्यालय पर हुआ आयोजन

 Bahraich news : वन अधिकार आंदोलन की मासिक बैठक का गिरिजापुरी कार्यालय पर हुआ आयोजन  बैठक की अध्यक्षता शंकर सिंह ने की। बैठक को सम्बोधित करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता जंग हिंदुस्तानी ने कहा कि तहसील- मोतीपुर के अंतर्गत सुजौली थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर रेतिया के वन निवासियों की भूमि पर उत्तर खीरी वन प्रभाग के धौरहरा रेंज के अधिकारियों के द्वारा जबरन पेड़ लगाने के लिए गड्ढे खोदे जा रहे हैं और विरोध करने पर वन निवासियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। जबकि उनके गांव में वन अधिकार कानून के तहत मान्यता और सत्यापन की प्रक्रिया चल रही है।इस प्रकार वन विभाग के द्वारा वन अधिकार कानून के प्रावधानों का सरासर उल्लंघन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक बार फिर बाढ़ और कटान की समस्या चहलवा,बड़खडिया, जंगल गुलरिहा तथा सुजौली के दर्जनों गांवों के सामने खड़ी है और फिर घाघरा नदी द्वारा बड़े पैमाने पर कृषि योग्य भूमि का कटान होने की संभावना है लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।  स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मूक दर्शक बने हुए हैं। बिछिया निवासी मीरा देवी ने कहा कि  जिन लोगों को व...

Bahraich news : लेनदेन को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने चाकू से किया हमला ,तीन लोग हुए घायल

बहराइच जिले के कोतवाली देहात के माधवरेती में सोमवार रात आठ बजे कोतवाली नगर के मोहल्ला गुड्डी कला निवासी कुनाल (20) पुत्र राम प्रकाश पुराने लेनदेन को लेकर कुछ लोगों से वार्ता कर रहे थे। वार्ता के दौरान मौजूद 8 से 10 की संख्या में लोगों ने कुनाल पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया। मौके पर मौजूद पिता राम प्रकाश पुत्र माधव प्रसाद और सूफीपुरा मोहल्ला निवासी कुनाल के दोस्त हिमांशु गुप्ता पुत्र राम कुमार को दबंगों ने बेल्ट और लात घुसों से पीटा। सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले की जानकारी होने पर कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक बीके मिश्रा पुलिस बल के साथ जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों का हाल जाना। कोतवाल ने बताया कि लेनदेन को लेकर विवाद हुआ है। तहरीर मिलने पर जांच के बाद केस दर्ज की जाएगी।

Bahraich news: भारतीय संस्कृति की रक्षा के लिए बलिदान हुए थे भाजपा के प्रथम राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी - चौधरी भूपेन्द्र सिंह

 डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर म धवापुर में आयोजित हुआ कार्यक्रम डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के मूर्ति व स्मृति वाटिका का हुआ लोकार्पण भारतीय संस्कृति की रक्षा के लिए बलिदान हुए थे भाजपा के प्रथम राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी - चौधरी भूपेन्द्र सिंह  मिहींपुरवा(बहराइच): 23 जून को डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत मधवापुर में डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति के अनावरण एवं स्मृति वाटिका के लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह व विशिष्ट अतिथि अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता बहराइच के भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश पाण्डेय ने की । आए हुए अतिथियों का स्वागत 56- लोकसभा बहराइच के नवनिर्वाचित सांसद आनन्द गोंड ने किया । कार्यक्रम का आयोजन पूर्व सांसद अक्षयबर लाल गोंड ने किया । कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते ही नवनिर्वाचित सांसद आनन्द कुमार गोंड द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपे...

Bahraich news : दहशत का कारण बना तेंदुआ हुआ पिंजड़े में कैद तेंदुए के आतंक से ग्रामीणों को मिली राहत

 Bahraich news : दहशत का कारण बना तेंदुआ हुआ पिंजड़े में कैद तेंदुए के आतंक से ग्रामीणों को मिली राहत कतर्नियाघाट के धर्मापुर रेंज के प्रधान बंग्ला  का मामला बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के धर्मापुर रेंज में पिछले कई दिनों से लगातार तेंदुए का आतंक फैला हुआ था इस दौरान तेंदुए ने मासूम बच्चे को मौत के घाट भी उतार दिया था कई मवेशियों पर भी तेंदुआ हमला कर चुका था जिससे ग्रामीण काफी दहशत में थे तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग के द्वारा पिंजडा भी लगाया गया था , रेंज के वनकर्मी में लगातार निगरानी भी कर रहे थे और ग्रामीणों को जागरुक कर रहे थे 23 जून की सुबह नित्य क्रिया के लिए जा रहे ग्रामीणों को तेंदुए की गुर्राहट सुनाई दी जिससे वह पिंजडे के पास पहुंचे तो देखा कि पिंजडे के अंदर तेंदुआ कैद हो चुका है सूचना तत्काल वनकर्मियों को दी गई मौके पर धर्मापुर रेंज के प्रभारी रेंजर रत्नेश कुमार,डिप्टी रेंजर सत्य प्रकाश वर्मा, वनरक्षक सुनील कुमार और वाचर राम सहारे तथा बरसाती लाल मौके पर पहुंचे। प्रभारी रेंजर के द्वारा तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचना देकर पिंजडे में कैद हुए तेंदुए को...

Bahraich News:कलयुगी पिता ने जादू-टोने के चलते मासूम बेटे को मार डाला, गिरफ्तार

 Bahraich News:कलयुगी  पिता ने जादू-टोने के चलते मासूम बेटे को मार डाला, गिरफ्तार बहराइच जिले के चितरहिया दुविधापुर गांव में बृहस्पतिवार को कलियुगी पिता सुजीत ने अपने डेढ़ वर्षीय बेटे आनंद वर्मा के मुंह में कपड़ा ठूसकर एक कमरे में रखे भूसे में दबाकर हत्या कर दी। परिजनों ने जादू-टोने के चलते बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया है। मासूम की मां की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर हत्यारोपी पिता को शुक्रवार की सुबह चर्दा तिराहा के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस की पूछताछ में उसने हत्या की वजह बेटा किसी और का होने की बात बताई है। रुपईडीहा थाना क्षेत्र के चितरहिया दुविधापुर गांव निवासी लक्ष्मीदेवी का डेढ़ वर्षीय बेटा आनंद बृहस्पतिवार को घर पर बहन के साथ खेलते समय गायब हो गया। काफी देर बीतने के बाद बेटे को न देख मां ने उसकी घर के आसपास व गांव में काफी खोजबीन की। इसी दौरान चार वर्षीय बेटी ने मां को बताया कि खेलते समय पिता भाई को भूसे वाले कमरे में ले गए थे। इसपर वे लोग भूसा वाले कमरे में पहुंचे तो आनंद के मुंह में कपड़ा ठूसा हुआ मिला। वहीं, उसके हाथ-पैर भी बंधे मिले। जिससे उसकी हाल...

Bahraich news: घाघरा बैराज से प्रेमी युगल ने लगाई घाघरा नदी में छलांग, गोताखोरों ने युवक के शव को किया बरामद युवती की तलाश जारी

 घाघरा बैराज से प्रेमी युगल ने लगाई घाघरा नदी में छलांग, गोताखोरों ने युवक के शव को किया बरामद युवती की तलाश जारी सुजौली थाना क्षेत्र के चौधरी चरण सिंह घाघरा बैराज का मामला बहराइच जिले के सुजौली थाना क्षेत्र स्थित चौधरी चरण सिंह गिरजा घाघरा बैराज स्थित घाघरा नदी में बुधवार को लखीमपुर जिले के पढुवा थानाक्षेत्र के ढकेरवा बाजार निवासी अभिषेक अवस्थी (23) ने अपनी 21 वर्षीय प्रेमिका के साथ छलंगा लगा दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युगल बैराज पर काफी देर टहलता रहा। इसके बाद उन्होंने नदी में छलांग लगा दी। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक के शव को नदी से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं युवती की तलाश जारी है। सूचना पाकर प्रेमी युगल के बदहवास परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए। युवक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह परचून की दुकान से अपना भरण पोषण करता था। मौत से पिता सरोज का रो रोकर बुरा हाल है। सुजौली थानाध्यक्ष सौरभ सिंह का कहना है कि युवक के शव को बरामद कर लिया गया है वहीं युवती का शव नदी से बरामद करने के प्रयास किए जा रहे है।

Bahraich news: सुजौली के इस गांव में निकला विशालकाय अजगर ग्रामीणों में मचा हड़कंप

 गांव में निकला विशालकाय अजगर ग्रामीणों में मचा हड़कंप मौके पर पहुंचे वनकर्मियों ने अजगर को पकड़कर जंगल में छोड़ा बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन जीव प्रभाग  के सुजौली रेंज के ग्राम पंचायत सुजौली के तिरपन गांव में रत्तीलाल के घर के पास  21 तारीख की सुबह अचानक विशालकाय अजगर निकल आया अजगर को देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया मौके पर काफी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीण के भीड़ एकत्र हो गए ग्रामीणों के द्वारा तत्काल सूचना सुजौली रेंज के वन दरोगा अनिल कुमार को दी गई वन दरोगा अनिल कुमार ने मौके पर वाचर विकास राजपूत और हीरालाल यादव को भेजा  इस दौरान मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण की भीड़ भी एकत्र हो गई विशालकाय अजगर का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया  मौके पर पहुंचे वनकर्मियों के द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए अजगर पर काबू पाया गया और अजगर को पकड़ कर वन कर्मियों ने जंगल में छोड़ दिया है

Bahraich news : गोपिया नहर में डूबने से एक व्यक्ति की हुई मौत

गोपिया नहर में डूबने से एक व्यक्ति की हुई मौत मोतीपुर थाना अंतर्गत नगर पंचायत मिहींपुरवा के मोतीपुर निवासी विनोद पुत्र गजराज उम्र 30 वर्ष की नहर में नहाने के दौरान डूब कर मौत हो गई। तहसील मोतीपुर अंतर्गत नगर पंचायत  मिहींपुरवा के मोतीपुर निवासी विनोद पुत्र गजराज उम्र 30 वर्ष अपने भाई अजय के साथ गोपिया बैराज नहर पर नहाने गया था। विनोद नहाने के लिए नहर में  कूदा किंतु पानी की गहराई का अंदाजा न होने के कारण वह गहरे पानी में डूब गया। भाई अजय विनोद को डूबता देख आसपास लोगों से मदद के लिए चिल्लाने लगा। आवाज सुन काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए ।प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना लगभग 3 बजे के आसपास की है। सूचना तहसील प्रशासन व मोतीपुर पुलिस को दी गई। सूचना पर तत्काल तहसीलदार अंबिका चौधरी एवं मोतीपुर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। और गोताखोरों की मदद से लगभग 2 घंटे बाद डूबे युवक के शव को बाहर निकाला गया, पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज बहराइच भेजा जा रहा है। इस दुखद घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Bahraich News: सीएम योगी से मिले सांसद, मांगा बहराइच जिले के विकास में सहयोग

 Bahraich News: सीएम योगी से मिले सांसद, मांगा बहराइच जिले के विकास में सहयोग बहराइच जिले में निर्माणाधीन रेलवे परियोजनाओं में तेजी लाने के लिए नवनिर्वाचित बहराइच सांसद डॉ. आनंद कुमार गोंड मंगलवार को पूर्वाेत्तर रेलवे के उप महाप्रबंधक से मिले। इस दौरान उन्होंने सभी कार्याें की प्रगति के बारे में जानकारी लेने के साथ काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। इससे पहले सोमवार को सांसद ने सीएम योगी से भी उनके आवास पर भेंटकर जिले के विकास के बारे में चर्चा की। बहराइच सांसद डॉ. आनंद कुमार गोंड ने अपने पिता पूर्व सांसद अक्षयवरलाल गोंड के साथ लखनऊ में पूर्वोत्तर रेलवे उप महाप्रबंधक से मिले और बहराइच में रेलवे संबंधी कार्यों को लेकर वार्ता की। सांसद ने बताया कि जरवल रेलवे लाइन सर्वे रिपोर्ट की प्रगति, रेलवे क्रॉसिंग 41-C पर अंडरपास, रेलवे क्रॉसिंग रिसिया पर एक अंडरपास व एक ओवरब्रिज बनाने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली। जबकि नानपारा मैलानी रेलवे प्रखंड पर ट्रेनों के समय परिवर्तन, बहराइच-रुपईडीहा बड़ी रेलवे लाइन अमान परिवर्तन कार्य व बहराइच रेलवे ओवरब्रिज कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के संबंध में वार...

Bahraich news: पिकअप वाहन की चपेट में आया 6 वर्षीय मासूम,इलाज के दौरान हुई मासूम की मौत

बहराइच जिले के कोतवाली मुर्तिहा अंतर्गत ग्राम पंचायत कठौतिया निवासी आयुष (6) पुत्र गोपाल सोमवार शाम को अपनी मां सरिता देवी के साथ पास के बाग में बैठा था। सरिता देवी ने बताया कि गर्मी से निजात के लिए वह बाग में बैठी थी। इसी दौरान पुत्र कुछ दूरी पर चला गया। उधर से आ रहे पिकअप वाहन ने ठोकर मार दी। जिससे बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया। यहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में रात 8.30 बजे डॉक्टर ने बालक को मृत घोषित कर दिया। बालक की मौत से परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Bahraich news : खेत में मौजूद किसान पर तेंदुए ने किया हमला,घायल किसान को जिला अस्पताल किया गया रेफर

 खेत में मौजूद किसान पर तेंदुए ने किया हमला,घायल किसान को जिला अस्पताल किया गया रेफर मोतीपुर बहराइच कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग क्षेत्र में तेंदुए के हमला थमने का नाम है।तेंदुआ के हमले में हो रही मौतो के साथ घायलों की संख्या में ले रहा है।जबकि  वन विभाग की टीम जागरूकता कार्यक्रम के तहत हमेशा लोगों को जागरूक करती रहती है कि जंगल की तरफ कभी अकेले न जाकर समूह में जाएं।आज लगातार चौथे  दिन फिर खेत में काम कर रहे हैं 30 वर्षीय किसान जितेंद्र कुमार पुत्र कृपा राम पर तेंदुए ने हमला कर घायल कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम अपने वाहन से घायल किसान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर लेकर पहुंची जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक को मेडिकल कॉलेज बहराइच रिफर कर दिया गया। ज्ञात हो कि कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग क्षेत्र अंतर्गत मुर्तिहा रेंज के सेमरी घटही के निंबियापुरवा गांव निवासी 30 वर्षीय जितेंद्र कुमार पुत्र कृपाराम उम्र 30 वर्ष आज रविवार सुबह खुटेहना जंगल से सटे खेत में कार्य कर रहे थे। तभी अचानक जंगल से निकल कर आए तेंदुए ने किसान पर हमला कर दिया।तेंदुए को हमल...

Bahraich News: खेत में किसान पर तेंदुए ने किया हमला

 Bahraich News: खेत में किसान पर तेंदुए ने किया हमला बहराइच कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के निशानगाड़ा वन रेंज में रविवार की सुबह नित्यक्रिया के लिए गए किसान पर तेंदुए ने हमला कर दिया। उनकी चीख-पुकार सुन दौड़े ग्रामीणों ने हांका लगाकर तेंदुए को भगाया। घायल किसान को अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उनका इलाज जारी है। हमले के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। सूचना पर पहुंची वन विभग की टीम मौके पर गश्त कर ग्रामीणों को जागरूक कर रही है। कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के निशानगाड़ा वन रेंज के ग्राम कारीकोट के मजरा आजमगढ़पुरवा निवासी बेचू (52) रविवार की सुबह नित्यक्रिया के लिए खेत गए थे। इस दौरान गन्ने के खेत से निकले तेंदुए ने उनपर हमला कर दिया। हमले के बाद बेचू शोर मचाते हुए तेंदुए से भिड़ गए। बेचू की चीख-पुकार सुन आसपास के खेतों में मौजूद ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर दौड़े और हांका लगाकर तेंदुए को भगाया। तेंदुआ के हमले में बेचू लहुलुहान होकर गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने तत्काल हमले की सूचना वन विभाग को दी। सूचना पर पहुंचे वन रक्षक कौशल किशोर ने तत्काल एंबुलेंस को फोन कर घायल को पीएचसी स...

Bahraich news : पैर फिसलने से नहर में डूबी बालिका,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

 बहराइच जिले के  कोतवाली नानपारा अंतर्गत ग्राम पंचायत भोपतपुर बेलवा गांव निवासी नाजमा (13) पुत्री रंजीत खां पिता मजदूरी करता है। शनिवार शाम को वह मवेशी चराने गई थी। गांव भोपतपुर बेलवा बसेहरी पुल के पास नहर है। प्यास लगने पर सरयू नहर की शाखा में पानी लेने किशोरी गई। तभी वह पैर फिसलने से नदी में डूब गई। रविवार सुबह किशोरी का शव मथुरा गांव के पास पुल के नीचे उतराता हुआ मिला। इसकी सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को दी। कोतवाली की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Bahraich news : कारीकोट में श्री राम कथा का हुआ शुभारम्भ, राम रस मे डूबे श्रद्धालु पूर्व सांसद ने फीता काट कर श्रीरामकथा का किया उद्घाटन

 कारीकोट में श्री राम कथा का हुआ शुभारम्भ, राम रस मे डूबे श्रद्धालु पूर्व सांसद ने फीता काट कर श्रीरामकथा का किया उद्घाटन मिहींपुरवा/ बहराइच बहराइच जिले के विकासखंड मिहींपुरवा अंतर्गत ग्राम पंचायत कारीकोट मे पिछले वर्ष श्री भैरव बाबा मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी जिसकी वर्षगांठ व गंगा दशहरा के पावन पर्व के अवसर पर नौ दिवसीय संगीतमय श्रीरामकथा का आयोजन श्री माधवराज शुक्ल उर्फ़ तिवारी बाबा जी के द्वारा किया गया। श्री रामकथा का शुभारम्भ पूर्व सांसद अक्षयवर लाल गौड़ ने फीता काट कर किया।  श्रीरामकथा वाचक व व्यास श्री बी. चतुर्वेदी जी के मुख से श्री रामकथा सुनकर भक्तगण मन मुग्ध हो गये। और सभी भक्तगण राममय हो गये इस मौके पर श्रीरामकथा संयोजक माधवराज शुक्ल उर्फ़ तिवारी बाबा, अध्यक्ष जितेंद्र तिवारी, प्रशांत तिवारी, प्रिंस तिवारी, तरुण तिवारी, विनय विश्वकर्मा सहित सैकड़ो की संख्या मे भक्तगण उपस्थित रहे।

Bahraich news: कारीकोट मेला और बकरीद पर्व को लेकर आयोजित हुई सुजौली थाना में शांति कमेटी की बैठक

 कारीकोट मेला और बकरीद पर्व को लेकर आयोजित हुई शांति कमेटी की बैठक बैठक के माध्यम से थाना प्रभारी ने अराजक तत्वों को दिया कड़ा संदेश फैलाई अराजकता तो होगी कड़ी कार्यवाही कई ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान धर्मगुरु समेत काफी संख्या में ग्रामीण रहे मौजूद बहराइच जिले का तहसील मोतीपुर अंतर्गत थाना सुजौली क्षेत्र में थाना सुजौली परिसर में शांति कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया इस दौरान थाना प्रभारी सुजौली सौरभ सिंह ने कारीकोट मेला को लेकर अराजक तत्वों को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की मेले में अगर अराजकता फैलाई जाती है तो अराजक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी वही 17 तारीख को पड़ने वाले बकरीद पर्व को लेकर भी धर्म गुरुओं के साथ थाना प्रभारी ने बैठक की और आपसी विचार विमर्श किया इस दौरान कारीकोट मंदिर के महंत विनोद मिश्रा ,सूर्यकांत मिश्रा, ग्राम प्रधान चफरिया अजीज, धर्मगुरु मुबारक हुसैन, जर्रार खान और गुड्डू यादव, ब्रह्मा यादव, महिपाल यादव, इमरान रजा, वीरेंद्र सिंह, माखनलाल सरवन,छोटेलाल, उपनिरीक्षक सुरेंद्र बौद्ध ,शुभनाथ यादव,रामाशकंर यादव, मारकंडे मिश्रा ,रवि यादव, काफी संख्या ...

Bahraich news : तेंदुए के हमले में छह वर्षीय मासूम की मौत

 तेंदुए के हमले में छह वर्षीय मासूम की मौत लगातार हो रहे हिंसक जानवरों के हमले से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त  बहराइच  कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के वन रेंज धर्मापुर के के अंतर्गत जलिहा गांव निवासी 6 वर्षीय मासूम बालक वाहिद पुत्र शाहिद  पर बुधवार की देर शाम जंगल की तरफ से आए  तेंदुए ने हमला कर दिया था।जिससे बालक गंभीर रूप से घायल हो गया था।गंभीर अवस्था में बालक को सीएचसी मोतीपुर भर्ती कराया गया था।जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बालक की मौत की सूचना घर पहुंचते ही घर पर कोहराम मचा हुआ है वन क्षेत्राधिकारी रत्नेश कुमार के द्वारा तत्काल मौके पर पीड़ित के परिजनों को ₹10000 की आर्थिक सहायता भी दी गई है इस दौरान मौके पर वन क्षेत्राधिकारी रत्नेश कुमार, डिप्टी रेंजर सत्य प्रकाश वर्मा, वनरक्षक सुनील कुमार,सलीम और राम सहारे वाचर  मौजूद रहे  क्षेत्रीय ग्रामीण के मुताबिक जलिया गांव के आसपास लगातार तेंदुए के हमले हो रहे हैं जिसमें कई बच्चों की मृत्यु भी हो चुकी है ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने की मांग ...