Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2024

bahraich news: घुरेपुरवा गांव के पास तेंदुए की दहशत,देर रात कुत्ते को बनाया निवाला

 घुरेपुरवा गांव के पास तेंदुए की दहशत,देर रात कुत्ते को बनाया निवाला  जंगल किनारे लगी तार फेंशिंग,खेतो में घूम रहे तेंदुए ग्रामीणों ने कहा गन्ने के खेतों में मौजूद है तेंदुए,ग्रामीणों ने की तेंदुओं को पकड़ने की मांग  बहराइच जिले के कतर्नियाघाट के सुजौली रेंज के कई गांव में लगातार तेंदुए का आतंक मचा हुआ है, गांव के अगल-बगल स्थित गन्ने के खेतों में तेंदुए अपना आश्रय स्थलबने हुए हैं ग्रामीणों के मुताबिक वन्यजीवों से सुरक्षा हेतु जंगल के किनारे तार फेंसिंग तो लग गई लेकिन उसका फायदा नहीं हो रहा है क्योंकि खेतों में ही तेंदुए अपना आश्रय स्थल बनाए हुए हैं इस दौरान तेंदुआ लगातार पालतू मवेशियों और ग्रामीणों पर हमला कर रहे हैं  पूरा मामला सुजौली रेंज के घुरेपुरवा, चांद खांपुरवा और अयोध्यापुरवा, सुजौली के बीच में स्थित खेतों का है जहां पर गन्ने के खेतों में तेंदुए अपना आश्रय स्थल बनाए हुए हैं बुधवार रात चांद का पुरवा गांव निवासी रफीक और नफीस ने बताया कि वह अपने घर के बाहर बैठे हुए थे इसी दौरान अचानक तेंदुए ने हमला कर कुत्ते को अपना निवाला बना लिया लोगों के शोर मचाने पर तेंदुआ कुत्ते के शव को वहीं

Bahraich News: धान की रोपाई कर रहे किसान की करंट से मौत

 Bahraich News: धान की रोपाई कर रहे किसान की करंट से मौत पयागपुर थाना क्षेत्र के धौकलपुरवा गांव की घटना बहराइच जिले के पयागपुर थाना क्षेत्र के फरदा सुमेरपुर गांव निवासी ननकन (68) की बृहस्पतिवार की सुबह धौकलपुरवा स्थित खेत पर धान की रोपाई करते समय खेत पर लगे बिजली के पोल में आ रहे करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। जब परिजन खेत पर पहुंचे तो उनके शव को पड़ा देख कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फरदा सुमरेपुर गांव निवासी ननकन की खेत पर करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। मृतक के पुत्र पप्पू ने बताया कि वह धौकलपुरवा स्थित उनके खेत पर बिजली की पोल लगा हुआ है। सुबह खेत पर पानी भरकर धान की रोपाई कर रहे थे। जब वह बिजली के पोल के पास पहुंचे। तभी पानी भरा होने से पोल में आ रहे करंट की चपेट में आकर उनकी मौत हो गई। वह जब खेत पर पहुंचा तो उनका शव पड़ा मिला। दो पुत्र व तीन पुत्रियां है। मौत से पत्नी प्रभावती सहित अन्य परिजनों में कोहराम है। पयागपुर प्रभारी निरीक्षक करुणाकर पांडेय का कहना है कि किसान की करंट से मौत हुई है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

दुर्गा गोढ़ी बाजार में पहुंचा तेंदुआ , वायरल हुआ वीडियो

 दुर्गा गोढ़ी बाजार में पहुंचा तेंदुआ , वायरल हुआ वीडियो  देखिए वायरल वीडियो  दुर्गागौढ़ी बाजार में एक तेंदुआ घायल अवस्था में आ गया। इससे ग्रामीणों में भगदड़ मच गई। हालांकि डीएफओ कतर्नियाघाट की सूचना पर नार्थ खीरी के वन कर्मियों ने रेस्क्यू कर लिया। कोतवाली मुर्तिहा का दुर्गा गौढी गांव लखीमपुर की सीमा पर बसा हुआ है।  बुधवार को बाजार में एक तेंदुआ जंगल से भटक कर पहुंचा गया। तेंदुआ को देखकर ग्रामीण इधर उधर भागने लगे। सूचना सुजौली रेंज के वन कर्मियों को दी गई। वन कर्मी मौके पर पहुंचकर तेंदुए को रेस्क्यू कर लिया डीएफओ कतर्नियाघाट बी. शिव शंकर ने बताया कि लखीमपुर के नार्थ खीरी डिविजन के धौरहरा रेंज के वनकर्मी मौके पर पहुंचे, और तेंदुआ का रेस्क्यू कर लिया। उन्होंने बताया कि तेंदुआ घायल था। हो सकता है कि आपसी संघर्ष हुआ हो। उसे रेंज कार्यालय धौरहरा में लाकर इलाज किया जा रहा है।

bahraich news: घर में घुसे चोरों ने हजारों की नकदी समेत गृहस्थी के सामान पर हाथ किया साफ सुजौली थाना क्षेत्र के नौसर कोठी गांव का मामला

 घर में घुसे चोरों ने हजारों की नकदी समेत गृहस्थी के सामान पर हाथ किया साफ सुजौली थाना क्षेत्र के नौसर कोठी गांव का मामला   बहराइच जिले के तहसील मोतीपुर अंतर्गत सुजौली थाना क्षेत्र के नोसर कोठी गांव निवासी भग्गन पुत्र पांचू के घर देर रात 1 बजे के आसपास चोर घुस गए इस दौरान चोरों ने घर में रखे हुए दो बक्सों और अलमारी का लॉक तोड़ दिया और अंदर रख गृहस्थी के सामान समेत नकदी पर हाथ साफ कर दिया  घर में मौजूद परिजनों के जागने पर चोर भाग गए  भग्गन के मुताबिक घर में नकदी समेत बक्से और अलमारी के अंदर कुछ जेवर भी रखे थे जो कि गायब है इसके साथ-साथ घर में रखे गृहस्थी का सामान पर भी चोरों ने हाथ साफ कर दिया भग्गन के परिजनों ने तत्काल सुजौली पुलिस को चोरी की सूचना दी है

Lucknow News: घर से टहलने निकले व्यक्ति की तालाब में डूबने से गई जान

 Lucknow News: घर से टहलने निकले व्यक्ति की तालाब में डूबने से गई जान इकौना (श्रावस्ती) चिचड़ी निवासी एक व्यक्ति रविवार को साइकिल से टहलने के लिए निकला थे, लेकिन वह वापस नहीं लौटे। उनकी साइकिल व चप्पल भंभरी भगवानपुर स्थित तालाब के पास मार्ग किनारे पड़ी मिली। उनके तालाब में डूबने की आशंका जताई गई। जिसके बाद इकौना पुलिस ने एनडीआरएफ के सहयोग से तलाश शुरू की। काफी मशक्कत के बाद शाम को उनका शव बरामद किया गया। इकौना थाना क्षेत्र के ग्राम चिचड़ी निवासी केशव राम यादव (52) पुत्र मंगल यादव रविवार सुबह घर से साइकिल लेकर टहलने निकले थे। दोपहर बाद भी वापस न लौटने पर परिवार के लोगों ने उसकी तलाश शुरू की। इस दौरान पता चला कि केशवराम की साइकिल व चप्पल घर से तीन किलोमीटर दूर तालाब के निकट मार्ग किनारे पड़ी है। मौके पर पहुंचे परिवार के लोगों ने साइकिल व चप्पल की पहचान कर सूचना इकौना पुलिस को दी। पुलिस ने एनडीआरएफ की टीम के साथ तालाब में उनकी तलाश शुरू कराई। शाम को एनडीआरएफ टीम के इंस्पेक्टर जीडी धीरेंद्र सिंह, ओंकार पांडे, शिवा प्रताप,शिवानंद इत्यादि लोगों ने कड़ी मशक्कत करते हुए शव को बरामद किया। पुलिस

bahraich news: घाघरा नदी के उफनाने से नदी के बीच में स्थित टापू पर फंसे सैकड़ो लोग प्रशासन की मदद से सभी लोगों का किया गया सफल रेस्क्यू मौके पर पहुंची जिलाधिकारी मोनिका रानी एसपी व एडीएम

 घाघरा नदी के उफनाने से नदी के बीच में स्थित टापू पर फंसे सैकड़ो लोग प्रशासन की मदद से सभी लोगों का किया गया सफल रेस्क्यू  मौके पर पहुंची जिलाधिकारी मोनिका रानी एसपी व एडीएम बहराइच जिले के तहसील में पूर्व मोतीपुर में स्थित ग्राम पंचायत चहलवा ग्राम के रहने वाले 100 से अधिक लोग घाघरा नदी के किनारे टापू पर स्थित खेतों में काम करने गए थे इस बीच अचानक घाघरा नदी का जलस्तर बढ़ने के चलते बाढ़ आने से सभी लोग पानी में घिर गए लोगों ने इसकी सूचना तत्काल प्रधान समेत जिला प्रशासन को दी  आनन फानन में मौके पर पहुंचे अधिकारियों के द्वारा लोगों को सुरक्षित ठिकाने पर पहुंचा जाने लगा इस दौरान मौके पर स्थानीय नाव चालकों और बाढ़ चोकियों पर स्थित लोगों के द्वारा तत्काल देर रात में ही 63 लोगों का सफल रेस्क्यू कर लिया गया  मामले की सूचना पाकर देर रात ही जिलाधिकारी मोनिका रानी एसपी वृंदा शुक्ला मौके पर पहुंच गई  मिहीपुरवा तहसील के ग्राम पंचायत चहलवा गांव के रहने वाले लोग शुक्रवार को घाघरा नदी की दूसरी ओर स्थित खेतों में काम करने गए थे तभी शाम को नेपाल से अचानक छोड़े गए पानी के चलते नदी का जलस्तर बढ़ने से सभी लो

bahraich news: सुजौली में घर के अंदर निकला विशालकाय अजगर अजगर का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

 सुजौली में घर के अंदर निकला विशालकाय अजगर  अजगर का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल  बहराइच जिले के कतर्निया घाट  के सुजौली रेंज के ग्राम पंचायत सुजौली के नौसर कोठी गांव निवासी मुसाफिर पुत्र मोती चंद के घर एक विशालकाय अजगर निकल आया अजगर को देख घर वालों में हड़कंप मच गया मौके पर तत्काल सूचना सुजौली रेंज के वन कर्मियों को दी गई  सूचना पाकर मौके पर वन दरोगा अनिल कुमार व वाचर विकास राजपूत मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से अजगर का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया है  वन दरोगा अनिल कुमार पटेल ने बताया कि बरसात होने के चलते जंगलों में पानी भर गया है जिसके चलते जीव जंतु ऊंचे स्थानों की और रुख कर रहे हैं वही अजगर की लंबाई करीब 8 से 10 फुट की थी जबकि अजगर 1 वर्ष का बताया जा रहा है

Bahraich News: रायबोझा में राजमार्ग पर बना पुल एक साल में दोबारा क्षतिग्रस्त

 Bahraich News: रायबोझा में राजमार्ग पर बना पुल एक साल में दोबारा क्षतिग्रस्त मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र में रायबोझा के पास बना है पुल एक साल पहले ही 4.44 करोड़ की लागत से बनाया गया था पुल बस्ती-बहराइच-लखीमपुर- पीलीभीत व बहराइच जिले को जोड़ता है पुल पुलपर एकल मार्ग से शुरू किया गया आवागमन  लखीमपुर हाईवे पर एक साल पहले बनाया गया पुल लगातार दूसरी बार क्षतिग्रस्त हो गया है। बीते साल 2023 के सितंबर माह में सरयू नदी में आयी भीषण बाढ के कारण बस्ती- बहराइच- लखीमपुर- पीलीभीत राष्ट्रीय राजमार्ग 730 क्षतिग्रस्त हो गया था। इसके बाद इसकी मरम्मत हुई थी। लेकिन एक साल के ही कम समय में यह पुल एक बार फिर से क्षतिग्रस्त हो गया है। इसके चलते बृहस्पतिवार से इस पुल से एकल मार्ग से यातायात संचालित हो रहा है। मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के रायबोझा गांव के पास हाईवे पर बना पुल फिर से क्षतिग्रस्त हो गया है। बीते साल भी यह क्षतिग्रस्त हुआ था इससे लगभग एक महीने राष्ट्रीय राजमार्ग बन्द रहा था। जिसके बाद डायवर्जन बना कर राजमार्ग शुरू किया गया था। अब फिर से हाईवे पर बना पुल क्षतिग्रस्त होने से इस समय वाहन डायवर्जन से गु

bahraich news: मां के पास सो रहे बच्चे को रात में उठा ले गया भेड़िया, सुबह मिला शव-दहशत में है पूरा क्षेत्र

 मां के पास सो रहे बच्चे को रात में उठा ले गया भेड़िया, सुबह मिला शव-दहशत में है पूरा क्षेत्र बहराइच जिले के हरदी थाना क्षेत्र में मां के साथ सो रहे दो वर्षीय बच्चे को रात में भेड़िया उठा ले गया। बच्चे के रोने पर परिवार के लोगों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। गुरुवार सुबह उसका क्षत विक्षत शव गांव से कुछ दूरी पर मिला है। इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। बहराइच वन प्रभाग सदर रेंज के हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिकन्दरपुर के मजरा मक्कापुरवा निवासी अख्तर रजा (02) बुधवार की रात मां के साथ घर के बाहर सो रहा था। देर रात भेड़िया ने बच्चे को दबोच लिया और भागने लगा। इस दौरान बच्चे के रोने की आवाज सुन पिता अली अहमद ने अन्य परिजनों के साथ उसका पीछा किया, लेकिन भेड़िया अंधेरे का फायदा उठा का भाग गया। परिजन ग्रामीणों के साथ रात भर उसकी तलाश करते रहे, सुबह उसका शव गांव से कुछ दूरी पर पड़ा मिला। बालक का पेट से नीचे का हिस्सा भेड़िया खा चुका था। बच्चे का शव मिलने के बाद से गांव में दहशत का माहौल है।  ग्रामीणों की सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी मोहम्मद शाकिब, वन दरोगा अमित कुमार व

bahraich news: तेंदुए के आतंक से मची दहशत ,घर में घुसकर चार पालतू मवेशियों को बनाया निवाला

 तेंदुए के आतंक से मची दहशत ,घर में घुसकर चार पालतू मवेशियों को बनाया निवाला कतर्नियाघाट के निशानगाड़ा रेंज अंतर्गत आने वाले आजमगढ़पुरवा गांव का मामला लगातार बढ़ते तेंदुए के हमले से दहशत में ग्रामीण  बहराइच जिले के कतर्नियाघाट के निशानगाड़ा रेंज अंतर्गत आने वाले आजमगढ़ पुरवा गांव निवासी रामवृक्ष पुत्र मुनर के घर में देर रात एक बजे के आसपास जंगल से निकलकर खेत में छिपे तेंदुए में घर में घुसकर कई पालतू मवेशियों को अपना निवाला बना लिया  पालतू मवेशियों की चिल्लाने की आवाज  सुनकर घर के परिजन और आसपास के ग्रामीण जाग गए और हांका लगाकर तेंदुए को भगाया लेकिन तब तक तेंदुए ने चार मवेशियों (बकरियों) को मौत के घाट उतार दिया वहीं एक बकरी बुरी तरीके से घायल हो गई ग्रामीणों के दौरान रात में ही सूचना वन विभाग को दी  मौके पर कारिकोट चौकी से वनरक्षक कौशल किशोर,बाघ मित्र शशिकांत मौके पर पहुंचे इस दौरान ग्रामीणों ने तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजड़ा लगाने की मांग की है क्षेत्रीय ग्रामीण के मुताबिक आजमगढ़ पुरवा गांव के साथ-साथ कई गांव में पिछले कई दिनों से तेंदुए का आतंक बना हुआ है

bahraich news :बाढ़ के पानी के चलते कट गया था सड़क मार्ग ग्राम प्रधान के द्वारा करवाया गया सड़क का मरम्मत कार्य

 बाढ़ के पानी के चलते कट गया था सड़क मार्ग ग्राम प्रधान के द्वारा करवाया गया सड़क का मरम्मत कार्य  बहराइच जिले के तहसील मोतीपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत जंगल गुलरिहा में बीते दिनों घाघरा नदी की बाढ़ में जमकर तांडव मचाया था जिस पर मौके पर घाघरा नदी के बाढ़ की स्थिति जानने जिलाधिकारी बहराइच मोनिका रानी के साथ कई अधिकारियों ने ग्राम पंचायत जंगल गुलरिहा के बाढ़ प्रभावित कई मजरों का दौरा किया था इस दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने खंड विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत सचिव ,ग्राम प्रधान को निर्देश दिया था कि बाढ़ के चलते जो भी मार्ग क्षतिग्रस्त हुए हैं उनको सही करवाया जाए  जिसको देखते हुए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवकुमार निषाद के द्वारा कई गांवों को जोड़ने वाले मुख्य संपर्क मार्ग पर मरम्मत कार्य करवाया गया जिससे ग्राम वासी सुचारू रूप से आवागमन कर सके

bahraich news: पिक अप वाहन ने विद्युत पोल में टकराने के बाद बाइक सवार को मारी टक्कर,बाइक सवार की हुई मौत

 पिक अप वाहन ने विद्युत पोल में टकराने के बाद बाइक सवार को मारी टक्कर,बाइक सवार की हुई मौत  गोंडा- बहराइच मार्ग पर मंगलवार को विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र में गोंडा से अमूल दूध लेकर बहराइच जा रही मैजिक वाहन (UP 33 CT 3641) ने विद्युत पोल से टकराने के बाद बाइक सवार को ठोकर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटना ग्रस्त वाहनों के साथ मौजिक के चालक को हिरासत में ले लिया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मंगलवार सुबह 8 बजे मैजिक गोंडा-बहराइच मार्ग पर विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के बाजार से 500 मीटर की दूरी पर अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई। जिसके बाद वाहन पयागपुर के एलो गांव से आ रहे बाइक सवार अरविंद कुमार विश्वकर्मा (32) पुत्र तुलसी राम विश्वकर्मा को ठोकर मारी।  जिससे बाइक सवार खड्ड में जा गिरा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हदासे के बाद मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने बाइक सवार को  अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह ने बता

Bahraich News: डाक विभाग के बाबूृ को बाइक ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत

 Bahraich News: डाक विभाग के बाबूृ को बाइक ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत बहराइच जिले के रिसिया निवासी डाक विभाग के बाबू रविवार को प्लाई लेने श्रावस्ती जिले के चिचड़ी चौराहा गए थे। जहां उन्हें तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल बाबू को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां सोमवार की सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। रिसिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कदियापुर निवासी रक्षालाल (55) डाक विभाग गोंडा में बाबू थे। रविवार को वह प्लाई लेने के लिए बाइक से श्रावस्ती जिले के चिचड़ी चौराहा गए थे। जहां बाइक खड़ी कर वह रुके हुए थे। इस दौरान एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में रक्षालाल गंभीर रूप से चोटिल हो गए। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज बहराइच पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान सोमवार की सुबह उनकी मौत हो गई। मौत की सूचना घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। शव का पोस्टमार्टम करवाने आए मृतक के बेटे कृष्ण कुमार व साले छत्रपाल ने बताया कि हादसे के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया था। जिसके खिलाफ श्रावस्ती

Bahraich News: पत्नी को घर ले जाने पहुंचे पति पर चाकू से जानलेवा हमला पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

पत्नी को घर ले जाने पहुंचे पति पर चाकू से जानलेवा हमला पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल रुपईडीहा (बहराइच)। पत्नी को घर वापस ले जाने ससुराल पहुंचे पति का ससुरालीजनों से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि ससुरालीजनों ने पति पर लाठी-डंडों व चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। गले पर चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल पति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हमला करने वाले दो युवकों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। रिसिया थाना क्षेत्र के रिसिया बाजार नानकपुरवा निवासी वारिस अली (30) का विवाह रूपईडीहा गांव निवासी तरन्नुम से हुआ है। रविवार को पत्नी तरन्नुम को घर ले जाने के लिए वारिस ससुराल गया था। जहां उनकी ससुरालीजनों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में बदल गई और ससुराल पक्ष के लोगों ने उनपर लाठी-डंडों व चाकू से हमला कर दिया इस दौरान वारिस के गले पर कई बार चाकू से वार किया गया, जिससे वह बेसुध होकर जमीन पर गिर गए। परिजनों ने तत्काल उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज जारी है। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलि

bahraich news: खेत की रखवाली करने गए 13 वर्षीय बालक पर तेंदुए ने किया हमला, बालक की हुई दर्दनाक मौत

 खेत की रखवाली करने गए 13 वर्षीय बालक पर तेंदुए ने किया हमला, बालक की हुई दर्दनाक मौत मौके पर पहुंची मोतीपुर पुलिस ने बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के मोतीपुर वन रेंज के ग्राम मनोहरपुरवा निवासी कैलाश का पुत्र अरविंद कुमार उम्र 13 वर्ष  मक्के के खेत की रखवाली के लिए गया था , शुक्रवार शाम लगभग 6:45 बजे  खेत में मौजूद तेंदुए ने अचानक बालक पर हमला कर दिया और मौके पर ही बालक की मौत हो गई  आस पास मौजूद किसानों और परिजनों के शोर मचाने पर तेंदुआ बालक को छोडकर खेत की ओर भाग गया  मौके पर पहुंची मोतीपुर पुलिस टीम के द्वारा पंचायतनामा  कर शव को पोस्टमार्टम  के लिए भेजा गया है  मोतीपुर वन क्षेत्राधिकारी एस के तिवारी ने बताया कि तेंदुआ के हमले में बालक की मौत की सूचना मिलने पर मौके पर वन विभाग की टीम को भेजा गया है नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी

bahraich news: जंगल गुलरिहा में हो रही कटान का खंड विकास अधिकारी ने किया निरीक्षण

 जंगल गुलरिहा में हो रही कटान का खंड विकास अधिकारी ने किया निरीक्षण  खंड विकास अधिकारी अजीत कुमार सिंह के साथ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवकुमार निषाद व ग्राम विकास अधिकारी दीपक चौधरी रहे मौजूद  विशाल अवस्थी  बहराइच जिले के तहसील मोतीपुर अंतर्गत चौधरी चरण सिंह गिरजा बैराज पर स्थित घाघरा नदी पिछले दिनों लगातार हो रही बरसात के चलते ऊफान पर है जिसके चलते जंगल गुलरिहा ग्राम पंचायत के कई गांव में बाढ़ का पानी भी घुस गया था वही जब बारिश थमने के पश्चात घाघरा नदी का जलस्तर कम होते ही कटान भी शुरू हो गई लगातार हो रही कटान के चलते क्षेत्रीय ग्रामीण काफी परेशान है  गुरुवार को बहराइच जिलाधिकारी मोनिका रानी ने भी बाढ़ प्रभावित गांवों का जंगल गुलरिहा में निरीक्षण किया था और  पीड़ित ग्रामीणों से मुलाकात भी की थी इसके पश्चात खंड विकास अधिकारी अजीत कुमार सिंह व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवकुमार निषाद और ग्राम पंचायत सचिव दीपक चौधरी के साथ अन्य अधिकारी और ग्रामीण जंगल गुलरिहा ग्राम पंचायत और गुप्तापुरवा के गांव में हो रही कटान का निरीक्षण करने पहुंचे और घाघरा नदी के कटान में समाहित हुए घरों और खेतों के बारे

bahraich news : देर रात घर में घुसे तेंदुए पालतू मवेशी को बनाया निवाला तेंदुए के लगातार बढ़ते हमलों से दहशत में ग्रामीण ,मौके पर पहुंचे वनकर्मी

 देर रात घर में घुसे तेंदुए पालतू मवेशी को बनाया निवाला तेंदुए के लगातार बढ़ते हमलों से दहशत में ग्रामीण ,मौके पर पहुंचे वनकर्मी सुजौली रेंज के मोहकमपुरवा गांव का मामला बहराइच जिले के कतर्निया घाट वन्य जीव प्रभाग के सुजौली रेंज अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत चफरिया के मोहकम पुरवा गांव निवासी चन्नू पुत्र कन्हई के घर देर रात गन्ने के खेत की तरफ से आकर तेंदुआ घर में घुस गया इस दौरान तेंदुए ने घर में बंधे पालतू मवेशी ( बकरी ) को निवाला बना लिया और बकरी को गन्ने के खेत में लेकर चला गया तेंदुए के घर में आने से क्षेत्रीय ग्रामीणों ने तत्काल जमकर हांका लगाया और सूचना वनकर्मियों को दी  मौके पर सुजौली रेंज के वन दरोगा अनिल कुमार और वाचर विकास राजपूत पहुंचे और तेंदुए के पग चिन्ह देखकर वनकर्मियों ने तेंदुए के होने की पुष्टि की  तेंदुए के हमले के प्रति ग्रामीणों को  वनकर्मियों ने जागरूक किया है  वही इस दौरान क्षेत्रीय ग्रामीणों ने तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग से पिंजडा लगाने की मांग की है

bahraich news : बाढ़ प्रभावित क्षेत्र जंगल गुलरिहा गांव पहुंची बहराइच जिलाधिकारी मोनिका रानी।

 बाढ़ प्रभावित क्षेत्र जंगल गुलरिहा गांव पहुंची बहराइच जिलाधिकारी मोनिका रानी। जिलाधिकारी बहराइच ने बाढ़ प्रभावित व कटान प्रभावित गांवों का निरीक्षण कर ग्रामीणों को दिया हर संभव मदद का आश्वासन। बहराइच जनपद से 120 किलोमीटर दूर स्थित तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) अंतर्गत न्याय पंचायत कारीकोट के ग्राम पंचायत बड़खड़िया और जंगल गुलरिया ,सुजौली में पिछले दिनों पहाड़ी इलाकों और क्षेत्रीय इलाकों में लगातार हो रही बारिश के चलते घाघरा नदी ऊफान पर आ गई थी।जिसके चलते दो दर्जन के आसपास गांव में बाढ़ का पानी घुस गया था।बाढ़ का पानी घटने के पश्चात कई जगह पर घाघरा नदी द्वारा कटान भी शुरू हो गई थी। जिसका निरीक्षण करने और बाढ़ पीड़ित ग्रामीणों की समस्याओं को जानने के लिए जिलाधिकारी बहराइच मोनिका रानी और  डीपीआरओ,सीएचसी अधीक्षक अनुराग वर्मा,खंड विकास अधिकारी अजीत कुमार सिंह,जेई विवेक वर्मा ग्राम पंचायत जंगल गुलरिहा के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवकुमार निषाद ,ग्राम पंचायत बड़खड़िया प्रधान जयप्रकाश, ग्राम पंचायत सचिव दीपक चौधरी मौके पर पहुंचे इस दौरान जिलाधिकारी बहराइच के द्वारा बाढ़ पीड़ित महिलाओं से बात की गई

bahraich news : देर रात छत के सहारे घर के अंदर घुसे तेंदुए ने पालतू मवेशी को किया घायल लगातार बढ़ रहे तेंदुए के हमले से ग्रामीणों में दहशत

 देर रात छत के सहारे घर के अंदर घुसे तेंदुए ने पालतू मवेशी को किया घायल लगातार बढ़ रहे तेंदुए के हमले से ग्रामीणों में दहशत सूचना पाकर मौके पर पहुंचे वन विभाग की टीम, ग्रामीणों को किया जागरूक बहराइच जिले के कतर्नियाघाट के सुजौली रेंज अंतर्गत आने वाले अयोध्यापुरवा गांव में देर रात छत के सहारे इलियास पुत्र कल्लू खान के घर तेंदुआ घुस गया   इस दौरान घर के अंदर घुसकर पालतू मवेशी (बकरी) को घायल कर दिया  वहीं इस दौरान घर वालों के जाग जाने से तेंदुआ घर से भाग गया तेंदुए के लगातार बढ़ते हमलों से ग्रामीण दहशत में है मामले की सूचना तत्काल सुजौली रेंज के वन दरोगा अनिल कुमार को दी गई  सूचना पाकर मौके पर वन दरोगा अनिल कुमार और वाचर विकास राजपूत पहुंचे वन दरोगा अनिल कुमार ने बताया कि तेंदुए के पग चिन्ह मिले हैं ग्रामीणों को तेंदुए के हमलों से बचाव हेतु जागरूक किया गया है वन विभाग की टीम तेंदुए के मूवमेंट पर नजर रख रही है

bahraich news : बाढ़ और जलभराव के बीच पशुपालन विभाग के द्वारा चलाए जा रहा पशुओं का टीकाकरण अभियान

 बाढ़ और जलभराव के बीच पशुपालन विभाग के द्वारा चलाए जा रहा पशुओं का टीकाकरण अभियान पशुपालन विभाग के द्वारा बाढ़ प्रभावित अलग-अलग ग्रामों में चलाया गया टीकाकरण अभियान बहराइच जिले के तहसील मोतीपुर अंतर्गत थाना सुजौली क्षेत्र के दो दर्जन के आसपास गांव पिछले दिनों आए घाघरा के बाढ़ से प्रभावित है बाढ़ के चलते पशुपालन विभाग के द्वारा बाढ़ प्रभावित ग्राम चहलवा, मोहरवा ,बिहारीपुरवा, मंगल पुरवा के साथ कई गांव में पशुओं को होने वाली बीमारियां जैसे गला घोटू का टीकाकरण अभियान युद्ध स्तर पर चलाए जा रहा है मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर राजेश कुमार उपाध्याय के निर्देशन में पशु चिकित्साधिकारी सुजौली डॉक्टर विपिन बिहारी पशुपालन विभाग के निर्देशन में पैरावेट रामनिवास, ललित सिंह, महेंद्र कुमार, गुलशन एवं विनोद कुमार के द्वारा अलग-अलग गांव में जाकर लगातार पशुओं का टीकाकरण किया जा रहा है और ग्रामीणों को पशुओं में होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक किया जा रहा है

Bahraich news: जेके सीमेंट लिमिटेट में पंजीकृत मृतक आश्रित पत्नी को दी गई 5 लाख की सहायता राशि।

 जेके सीमेंट लिमिटेट में पंजीकृत मृतक आश्रित पत्नी को दी गई 5 लाख की सहायता राशि। सूरवीर प्रोग्राम के तहत पंजीकृत व्यक्ति को मिली 5 लाख की धनराशि। मोतीपुर बहराइच।मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा हंसुलिया निवासी संजय पुत्र गोमती प्रसाद जो दिल्ली में ठेकेदारी का कार्य कर रहे थे। जो जेके सुपर सीमेंट लिमिटेड कंपनी के द्वारा सूरवीर प्रोग्राम के तहत पंजीकृत थे।अचानक सड़क हादसे में 31 अगस्त 2023 को दुर्घटना के शिकार हो गए थे।जिनका इलाज एक हफ्ते चलने के बाद इनका देहान्त हो गया था।जिसकी सूचना सीमेंट कंपनी को मिली।जिसके पश्चात कंपनी द्वारा मृतक की पत्नी शांति देवी को कंपनी के जोनल हेड सचिन वर्मा के द्वारा मृतक आश्रित के घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए 5 लाख रुपए की चेक प्रदान की गई।इस मौके पर मिहींपुरवा के डीलर वर्मा ट्रेडर्स एवं जेपी ट्रेडिंग कंपनी के प्रोपराइटर रमेश वर्मा, विजय गुप्ता, स्टेट हेड सौरभ सिंह, एरिया मैनेजर फूलचंद गुप्ता, टेक्निकल से रवि अवस्थी, आशुतोष मिश्रा एवं सेल्स अधिकारी सेश्वर बिंदुपाल के साथ ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Bahraich news : शौच करने गए युवक पर मगरमच्छ ने किया हमला, हमले में युवक गंभीर रूप से घायल।

 शौच करने गए युवक पर मगरमच्छ ने किया हमला, हमले में युवक गंभीर रूप से घायल। मोतीपुर बहराइच।मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के गोपिया गांव में रिश्तेदारी में आए एक ग्रामीण पर बृहस्पतिवार को मगरमच्छ ने हमला कर दिया। जिसे सीएचसी मोतीपुर में भर्ती कराया गया है।हरदी थाना क्षेत्र के अरनवा गांव निवासी 28 वर्षीय कमलेश कुमार पुत्र जियालाल की रिश्तेदारी मोतीपुर थाना क्षेत्र के गोपिया गांव में है।वह इस समय रिश्तेदारी में आए हुए थे।बृहस्पतिवार को कमलेश कुमार शौच करने नदी के किनारे गए हुए थे। उसी समय मगरमच्छ ने हमला कर दिया।जिसमें वह घायल हो गए। घायल की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने डंडे मारकर मगरमच्छ को से युवक की जान बचाई।घायल को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

Bahraich news : 5 वर्षीय मासूम बालक पर तेंदुए ने किया हमला मां ने संघर्ष कर बचाई मासूम की जान

 5 वर्षीय मासूम बालक पर तेंदुए ने किया हमला मां ने संघर्ष कर बचाई मासूम  की जान एंबुलेंस कर्मियों ने किया बालक प्राथमिक उपचार सीएचसी मोतीपुर किया गया बालक को रेफर बहराइच जिले के तहसील मोतीपुर अंतर्गत सुजौली थाना क्षेत्र के रमपुरवा बनकटी गांव निवासी जसकरण सिंह उम्र 5 वर्ष पिता गुरुमुख सिंह अपनी मां दिलप्रीत कौर के साथ लेटा हुआ था कि अचानक तेंदुए ने चलांग लगाकर उस पर हमला कर दिया मां की गोद से बच्चे को छीन लिया वही मां ने शोर मचाया और तेंदुए को अपने बच्चों को छीनता देख तेंदुए से भिंड गई करीब 2 मिनट के संघर्ष के तेंदुआ मौके से भाग गया वहीं 5 वर्षीय मासूम बालक तेंदुए के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया परिजनों ने तत्काल 108 एंबुलेंस कर्मियों को दी  सूचना पाकर मौके पर ईएमटी मनमोहन वर्मा व एंबुलेंस चालक प्रेम किशोर पहुंचे ईएमटी मनमोहन वर्मा के द्वारा तत्काल एंबुलेंस में ही बालक का प्राथमिक उपचार किया गया इसके पश्चात बालक को परिजनों के साथ इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर ले गए मासूम बालक के परिजनों ने बताया कि लगातार तेंदुए की चहल कदमी बढ़ गई है जिससे क्षेत्रीय ग्रामीण काफी पर

Bahraich news: बरसात के चलते गिरी घर की कच्ची दीवार, दब कर दो बच्चों की हुई मौत

 Bahraich news: बरसात के चलते गिरी घर की कच्ची दीवार, दब कर दो बच्चों की हुई मौत  बहराइच जिले के थाना पयागपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नौवन परसौली दाखिला त्रिकोलिया में अचानक रात्रि में तेज बरसात होने से कच्ची मिट्टी की दीवार गिर गई ; जिसमें दो बच्चे दबकर मौत के आगोश में समा गए | मंगलवार को कुसमा पत्नी रामतेज नि0 ग्राम नौवन परसौली दाखिला त्रिकोलिया थाना पयागपुर जनपद बहराइच द्वारा सूचना पयागपुर पुलिस को दी गई कि ग्राम नौवन परसौली दाखिला त्रिकोलिया में रात्रि बरसात के दौरान कच्ची दीवार गिरने से विश्राम पुत्र रामतेज उम्र करीब 16 वर्ष व अमन पुत्र रामतेज उम्र करीब 10 वर्ष निवासी नौवन परसौली दाखिला त्रिकोलिया थाना पयागपुर जनपद बहराइच की मृत्यु हो गई । सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

Bahraich news : एसडीएम की मौजूदगी में आयोजित हुई सुजौली में शांति कमेटी की बैठक सावन पर्व ,मुहर्रम और नए कानून को लेकर बैठक का हुआ आयोजन

 एसडीएम की मौजूदगी में आयोजित हुई सुजौली में शांति कमेटी की बैठक सावन पर्व ,मुहर्रम और नए कानून को लेकर बैठक का हुआ आयोजन थाना प्रभारी सुजौली सौरभ सिंह समेत मीडिया कर्मी और धर्मगुरु रहे मौजूद बहराइच जिले के सुजौली थाना परिसर में नए कानूनों के बारे में जानकारी और त्योहारों को लेकर एसडीएम संजय कुमार की मौजूदगी में शांति कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया  शांति कमेटी की बैठक के दौरान एसडीएम संजय कुमार ने कहा कि आगामी त्योहार सावन महीना , मुहर्रम पर्व को शांति के साथ मनाए मुहर्रम और सावन महीने में निकलने वाले जुलूस और कावंर यात्रा को लेकर ग्राम प्रधानों और धर्मगुरुओं से जानकारी ली गई और आगामी त्यौहारों को सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने को कहा गया इस दौरान एसडीएम संजय कुमार ने कहा की  आगामी त्योहारों में खलल डालने वाले अराजक तत्वों को बख्शा नहीं जायेगा  इस दौरान थाना प्रभारी  सुजौली सौरभ सिंह ने कहा कि आने वाले समय में सावन महीना और मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाए मीटिंग के पश्चात एसडीएम मोतीपुर पूरा थाना प्रभारी सौरभ सिंह सुजौली, प्रधान राजेशगुप्ता सुजौली के ईद गाह पुरवा कर्बला के प

Bahraich news: महसी विधायक सुरेश्वर सिंह ने मरीमाता मंदिर परिसर में किया पौधारोपण

पर्यावरण का संरक्षण करना हम सब की पहली जिम्मेदारी है ऐसा कर हम अपने आने वाली पीढियां के लिए स्वस्थ जीवन की जटिलताओं को कम कर सकते हैं हम सभी को समय देकर प्रकृति के लिए पर्यावरण संरक्षण में योगदान देना चाहिए हमारे बेहतर कल के लिए आज प्रकृति का संरक्षण करना बहुत ही अनिवार्य है यह बातें मुख्य अतिथि महसी विधायक सुरेश्वर सिंह ने तेजवापुर ब्लॉक के मरी माता मंदिर परिसर में आयोजित वन महोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा।पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ जन अभियान के तहत तेजवापुर के मरी माता मंदिर परिसर में आयोजित वन महोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महसी विधायक सुरेश्वर सिंह,विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रमाकर पांडेय, जिपंस गंगू राम निषाद रहें। कार्यक्रम की शुरुआत से पहले विधायक सुरेश्वर सिंह व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रमाकर पांडेय ने मन्दिर परिसर में पाकड़, आंवला,पीपल,बरगद व कदम पेड़ लगाएं‌। पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ का दिया नारा- विधायक सुरेश्वर सिंह ने कहा कि हमारा पहला दायित्व है कि ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे लगाकर धरती को हरा भरा करें। वर्तमान में पर्यावरण की अवहेलना के गंभीर परिणाम सामने आ रहे हैं